चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय :जिला पदाधिकारी बेगूसराय रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता
में गुरुवार को समाहरणालय परिसर स्थित कारगिल विजय सभा भवन में बिहार दिवस – 2024 के अवसर पर जिलास्तरीय कार्यक्रमों के आयोजनार्थ की जा रही तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक की गयी ।इस अवसर पर नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी बेगूसराय सदर निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, एस०डी०पी०ओ० सदर, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी किशन कुमार ,निदेशक आर्यभट्ट लोहियानगर , अशोक कुमार अमर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। जिला पदाधिकारी, बेगूसराय के द्वारा निदेश दिया गया कि बिहार दिवस, 2024 के अवसर पर प्रभात फेरी, Blood Donation Camp का आयोजन, बच्चों द्वारा पेटिंग एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जायेगा।बिहार दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दिनकर कला भवन में निर्माण कार्य होने के कारण बेगूसराय प्रखंड के सामने प्रेक्षागृह – सह-आर्ट गैलरी भवन, कंकौल, बेगूसराय में किया
जायेगा।।जिला पदाधिकारी द्वारा बातया गया कि संभावित लोक सभा चुनाव 2024 के तहत उक्त दिवस तक आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के कारण इस वर्ष बिहार दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों में आंशिक बदलाव की संभावना है।