जामताड़ा: बागडेहरी थाना परिसर में होली तथा शबे बरात पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई| जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी पंकज कालिंदी ने किया| मौके पर थाना प्रभारी पंकज कालिंदी ने समिति के सदस्यों के साथ बैठक के दौरान कहा कि सभी लोग पर्व का आनंद शांतिपूर्ण तरीके से लें |शांति समिति के सदस्यों से आग्रह करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि सभी अपने-अपने गांव तथा समाज के लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील करें| वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि अगर पर्व के दौरान कहीं किसी तरह की दिक्कत हो तो वह थाना में सूचित करें |पुलिस परिवार 24 घंटा क्षेत्र की जनता की लिए सेवा में तत्पर है| कहा कि पर्व में असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी| अशांति फैलाने वाले लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा| कहा कि अफवाहों से दूर रहे| कहीं किसी तरह की अगर अफवाह की सूचना मिलती है तो वह थाना में सूचित करें|थाना प्रभारी ने यह भी कहा जबरदस्ती कोई किसी को होली का रंग ना दे|कोई अगर होली का रंग लेने के प्रति इच्छुक है तो उसे होली का रंग दे| मौके पर समिति के सदस्यों द्वारा कहा गया कि बागडेहरी थाना क्षेत्र शांति क्षेत्र है|यहा सभी धर्म के पर्व में सभी समुदाय के लोग आपस में मिलजुल कर पर्व का आनंद लेते हैं| मौके पर एसआई दिलीप कुमार, एएसआई अवधेश कुमार ,शाहिद अंसारी, शांति समिति के सदस्य सेवानिवृत्त शिक्षक हराधन मुर्मू, अरुण मुखर्जी, परितोष राय,अतावर खान, सपन गोराई, जाखिर खान आदि मौजूद थे|