राष्ट्र संवाद संवाददाता
चतरा : टंडवा के उड़सू में एक टायर दुकान में लगी भीषण आग। आगलगी की घटना से आसपास के इलाके में मची अफरा तफरी। इस घटना में टायर दुकान संचालक को लाखो का नुकसान होने का लगाया जा रहा अनुमान। दमकल की गाड़ी को दी गई सूचना। अगर समय रहते आग पर नहीं पाया गया काबू तो आस पास के घरों में आग लगने की बढ़ती जा रही है संभावना।