हार्डवेयर स्टोर शॉप में लगी भीषण आग,शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका,मची मौके पर अफरा तफरी,50 लाख की सम्पति के नुकसान का अनुमान,1 घण्टा के बाद पहुँची दमकल,समान जलकर हुआ खाख
धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र राहुल चौक एनएच 32 समीप स्थित केडिया हार्डवेयर स्टोर शॉप में भीषण आग लग गई है।आग लगने की एक घण्टा बीतने के बाद दमकल वाहन मौके पर पँहुची है।आग लगने की घटना से मौके में अफरा तफरी मची हुई है।मौके पर भारी लोग जमा हो गए है।पुलिस भी मौके पर पँहुच गई है।भीषण आग को बुझाने का कोई उपाय लोगो के पास नही है।जिस कारण आग की लपटें उच्ची उठ रही है।
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग हार्डवेयर स्टोर शॉप में लगी होगी।50 लाख का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।लगभग 1 घण्टे के बाद मौके पर दमकल पँहुची है।आग भीषण रूप के लिया है।आग बुझाने का प्रयास दमकल कर्मी कर रहे है।