एग्रीको वर्कर्स फ्लैट मे बंद पड़े फ्लैट से बड़ी मात्रा मे अवैध शराब बरामद
जमशेदपुर के एग्रीको वर्कर्स फ्लैट मे बंद पड़े एक फ्लैट से बड़ी मात्रा मे अवैध शराब पाया गया है, फ्लैट संख्या 128 से यह शराब बरामद किया गया है, बताया जाता है की फ्लैट किसी के नाम से अलॉट नहीं था,
लेकिन किसी बाहरी व्यक्ति के द्वारा इसे कब्ज़ा करने का प्रयास ताला लगाकर किया गया था जिसे कुछ दिनों पूर्व मुक्त करवाया गया था, टाटा प्रबंधन को दोबारा शिकायत प्राप्त हुई की किसी के द्वारा फिर से कंपनी के ताले को तोड़कर अपना ताला लगाया गया है,
जिसपर कंपनी के सिक्योरिटी टीम वहाँ पहँची और अवैध ताला को तोड़ा, जिसके बाद उन्हें अवैध शराब का भण्डारण वहां नजर आया, उनके द्वारा इसकी सुचना स्थानीय सिदगोड़ा थाना एवं आबकारी विभाग को दी गई,
मौके पर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं आबकारी विभाग के अधिकारीयों ने पहुँच कर अवैध शराब को जब्त किया, फिलहाल पुलिस मामले की जाँच मे जुट गई है.