राष्ट्र संवाद संवाददाता पूजा सिंह की रिपोर्ट
साहेबपुरकमाल: थाना क्षेत्र के पंचवीर पंचायत के वार्ड 16 न्यू जाफर नगर गाँव में मंगलवार की दोपहर एक मजदूर के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। आग से करीब डेढ़ लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
मंगलवार की दोपहर 3 बजे के लगभग ग्राम न्यू जाफर नगर निवासी स्वर्गीय गोरेलाल राय के घर मे अचानक आग की लपटें देखकर उनकी बेटी ने शोर मचाया, जिससे पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाने लगा। देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई। आग इतनी तेज थी कि आस पास के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। गांव के लोग हैंडपंप से पानी लेकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे और ग्रामीणों द्वारा फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। लगभग 15 मिनट बाद साहेबपुर कमाल से फायर ब्रिगेड पहुंची, जिसकी मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने से स्वर्गीय गोरेलाल राय का घर गृहस्थी का सामान गेहूँ 10 मन जलकर खाक हो गई। गृहस्वामी द्वारा डेढ़ लाख से अधिक का नुकसान बताया गया है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। ग्रामीण ने बताया मासोंमैत हंसा देवी की आर्थिक स्थिति कमजोर है। मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करती है।