राष्ट्र संवाद की खबर का असर स्वास्थ्य विभाग ने गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप में दर्ज कराया दर्ज कराया मामला विभाग के कई वरीय पदाधिकारियों पर भी गाज गिरने की आशंका राष्ट्र संवाद में पूर्व में भी मुद्दा उठाया था की विभाग की हर जानकारी कैसे होती है सार्वजनिक
स्वास्थ्य विभाग ने झारखण्ड राज्य की जमशेदपुर पूर्वी सीट से निर्दलीय विधायक सरयू राय के खिलाफ ऑफिसियल सिकरेट एक्ट के तहत रांची के डोरंडा थाने में FIR दर्ज कराया है इस मामले में कई धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.ऑफिसियल सिकरेट एक्ट 1923 के तहत काण्ड संख्या 105/22 और धारा 409 , 379, 411, 120B, 420 के तहत उनपर मामला दर्ज किया गया है
ज्ञात हो कि दर्ज मामले में सभी धाराएं गैर जमानती है मामले की जांच अभी जारी है विभाग के कई वरीय पदाधिकारी भी इसके जद में आ सकते हैं