जमशेदपुर के सभी गुरदुवारा साहिब में बने 2 बेड का हॉस्पिटल साथ ही कमिटी के पधादरिकारी अभी के हालात को देखते हुए जरुरत मंदो के लिए ले ऑक्सीजन सलेंडर
जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने जमशेदपुर के तमाम गुर्दूवारा कमेटियों से अनुरोध किया है की वो जरुरत मंदो के लिए ऑक्सीजन ख़रीदे ताकि इस माहमारी से ज्यादा से ज्यादा लोगो को बचाया जा सके हरविंदर ने कहा की पिछले साल लोकडाउन में काफी गुरदुवारा कमेटियों ने लंगर की सेवा की कई लोगो तक कच्चा राशन तक पहुंचाया पर अब ऑक्सीजन के लंगर लगाने की जरुरत है हरविंदर ने यह भी कहा की अब गुरदुवारा साहिब में एक रूम का हॉस्पिटल भी बनना चाहिए ताकि लोग एमरजेंसी के दौरान उनका इलाज हो सके हरविंदर ने दिल्ली में बनाये गए मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के बारे भी सुना जो मौजूदा कमिटी के प्रधान सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा एवं वह की सिख संगत के सहयोग से बनाया गया जहा सिर्फ 50 रूपए में MRI होती है और कई इलाज फ्री में हो रहे है ये बहुत गर्व की बात है उन्होंने कहा की जमशेदपुर में भी इस तरीके का कए गुरु घरो में होना चाहिए ताकि इस महामारी में हम आप जनता की ज्यादा से ज्यादा सेवा कर सके हरविंदर ने मानगो गुर्दूवारा साहिब के मुख सेवादार सरदार भगवन सिंह से भी दूरभाष के जरिये बात की वो इस वक़्त पंजाब में है और उन्होने आश्वासन दिया है इस कार्य को वो जरूर करने की कोशिस करेंगे हरविंदर ने कहा की वे जमशेदपुर की तमाम गुरदुवारा कमेटियों से इस विषय में बात करेंगे और कोसिस करेंगे की सभी गुरदुवारा कमेटिया इस कार्य में सहयोग कर सके