पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के महानिदेशक एस.एन. प्रधान से नई दिल्ली में की मुलाकात, नशे की जद में जकड़ रहे जमशेदपुर को बचाने का किया अनुरोध
बोले कुणाल- जमशेदपुर बन गया है दिल्ली, मुंबई और गोवा की तर्ज पर नशे का हब, प्रशासन छोटे ड्रग्स पैडलर को पकड़कर थपथपा लेता है पीठ, नशे के बड़े सौदागर प्रशासन की पहुंच से कोसों दूर, एनसीबी ले संज्ञान।
नई दिल्ली। पूर्व विधायक सह झारखंड प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने एनसीबी के महानिदेशक (डीजी) सत्य नारायण प्रधान से दिल्ली में अहम मुलाकात कर जमशेदपुर में नशे के फैल चुके कारोबार की जानकारी देते हुए संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई का अनुरोध किया है ताकि शहर की युवा पीढी को बर्बाद होने से बचाया जा सके। कुणाल ने मीडिया रिपोर्ट्स ,
पुलिस और अन्य स्रोतों से एकत्रित की गई जानकारी एस.एन. प्रधान से साझा करते हुए बताया कि किस तरह यह छोटा और शांत शहर दिल्ली, मुंबई और गोवा की तर्ज पर नशे का हब बन चुका है। युवाओं और किशोरों को ड्रग्स पैडलर निशाना बनाते हैं। जमशेदपुर और इससे सटे आदित्यपुर क्षेत्र में खासकर ब्राउन सुगर के कारोबार का ज