जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम दिया
कश्मीरी नेताओं ने की राजौरी हमले की निंदा
जम्मू कश्मीर में पिछले 2 दिनों से हो रही आतंकी हमले से लोग दहशत में हैं तो दहशत गर्द अपने मंसूबे में पूरी तरह से कामयाब हो रहे हैं सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी अपनी रोटी सेकने पर लगे हैं आतंकियों के मंसूबे मजबूत दिखाई दे रहे हैं आतंकी हमले में हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है 2 दिनों में 6 लोग मारे गए हैं आतंकी बच्चे को भी नहीं बख्स रहे हैं आतंकी हमले के पीछे परिवार के घर के आस-पास आज सुबह में भी बम विस्फोट हुआ है इसे सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है
श्रीनगर, दो जनवरी कश्मीर में राजनीतिक नेताओं ने राजौरी में आतंकवादियों द्वारा पांच लोगों की हत्या किए जाने की सोमवार को निंदा की और अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के चार साल बाद भी आतंकवाद को खत्म करने में विफल रहने के लिए उपराज्यपाल के नेतृत्व वाले प्रशासन की आलोचना की।.
रविवार और सोमवार को हुए हमलों की निंदा करते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आतंकवादी जिन पर हमले करते हैं, उनके बीच भेदभाव नहीं करते, चाहे वे हिंदू हों या मुसलमान।.
नए साल के पहले दिन जम्मू के राजौरी (Rajouri of Jammu) में आतंकियों ने हिंदू बहुल इलाके में अंधाधुंध गोलियां चलाई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और करीब सात लोग घायल हुए। मरने वालों में तीन हिंदू थे। इसे टारगेट किलिंग जा रहा है। हिंदुओं की हुई हत्या पर गीतकार मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर सवाल उठाये तो इस पर लोगों ने कहा कि इस जवाब का जवाब सीधे अमित शाह और मोदी जी से क्यों नहीं मांगते?
मनोज मुंतशिर ने किया ट्वीट
गीतकार मनोज मुंतशिर ने ट्वीट किया, “जम्मू में हिंदू नरसंहार की एक और नृशंस वारदात, मन बहुत दुखी है, लेकिन हिंदू को हिंदू लिखा जा रहा है, ये जान के थोड़ी उम्मीद भी बंधी है। मरने वाले हिंदू या मुस्लिम नहीं सिर्फ भारतवासी थे, ये नैरेटिव बदलने से पहले और कितने हिंदुओं की चितायें जलेंगी? ईश्वर परिवारजनों को सहनशक्ति दे।”
साल के पहले ही दिन जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम दिया, जिसमें तीन हिंदुओं की मौत हुई थी। लश्कर-ए-ताइबा के जुड़े संगठन टीआरएफ ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इससे पहले सिधरा एनकाउंटर में मारे गए चार पाकिस्तानी आतंकियों की घटना के बाद यह शक जताया जा रहा था कि आतंकी नए साल पर नापाक मंसूबों को अंजाम देना चाहते हैं, यह इनपुट अब सच साबित होता दिखाई दे रहा है