बेहद ही दुखद ,दर्दनाक तथा अविश्वसनीय खबर
उत्क्रमित मध्य विद्यालय kalajharia ,अंचल -Geria ,(Nala)के प्रभारी प्रधानाध्यापक स्वo कृष्णा प्रसाद का दिल का दौरा पड़ने से दिनांक 29.12.2022 को12.50 P.M.मे
K.G.अस्पताल चित्तरंजन पहुंचते पहुंचते निधन हो गया .वे बेहद ही जिंदादिल तथा हँसमुख ब्यक्ति थे .उनके निधन से जामताड़ा जिले के शिक्षकों में शोक की लहर फैल गई .कल दिनांक
30.12.2022 को उनके कृष्णा नगर स्थित आवास पर उनके दर्शन हेतु गणमान्य लोगों ,शिक्षकों तथा उनके मित्रों का तांता लगा रहा .इस अवसर पर AJPTA के जिला महासचिव हरीश राम ,जिला संगठन मंत्री द्वारिका राम ,जिला कार्यकारिणी के सदस्य नवीन कुमार ,Geria अंचल उपाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सिन्हा ,शिक्षक विद्यासागर ,प्रमोद तांती ,राजेन्द्र शर्मा ,वीरेंद्र पांड़े ,आदित्य मंडल,जयवीर सिंह ,झारखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री
लक्ष्मण झा ,मिहिजाम के वरिष्ठ भाजपा नेता लालू प्रसाद यादव ,CLW कर्मी राकेश यादव ,नंदलाल शर्मा ,अनूप सिन्हा ,सहित मुहल्ले के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे .सभी ने मिलकर उनके हंसमुख तथा ,सहयोगात्मक ब्यवहार की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा उनके निधन को शिक्षक समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया .