सीआरपीएफ, खैरासोल द्वारा आयोजित किया गया प्रीति वॉलीबॉल टूर्नामेंट
रिपोर्ट सेख रियाजुद्दीन
बीरभूम:खेला और मेला, लोगों का मिलना-जुलना. जात-पात, मत-पंथ के अलावा सीआरपीएफ का लोगों से घनिष्ठ संबंध स्थापित करने के लिए गुरुवार को प्रीति वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया|
जी/167 बटालियन के जिम्मेदार उद्यमी, प्रबंधक थे. खैरासोल प्रखंड से सटे खैरासोल कैंप की सीआरपीएफ सेना के अलावा जिले के खैरासोल काखोड़ताला, राजनगर सहित विभिन्न थानों के गांवों की 10 वॉलीबॉल टीमों ने सीआरपीएफ कैंप मैदान में खेल में भाग लिया|
फाइनल मैच में सीआरपीएफ वॉलीबॉल टीम ने राजनगर रामजूपारा वॉलीबॉल टीम को हराकर विजेता रही।खेल के अंत में शानदार समारोह के माध्यम से खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, मेडल आदि से सम्मानित किया गया।उपस्थित अतिथियों ने अपने छोटे-छोटे भाषणों के माध्यम से उन युवाओं को संबोधित किया जो वर्तमान में मोबाइल फोन के आदी हैं। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर स्वस्थ रहता है, मैत्रीपूर्ण व्यवहार विकसित होता है और सबसे बढ़कर मन और मानसिकता अच्छी होती है।
जी/167 बटालियन के सहायक कमांडेंट यानी खैरासोल कैंप सीआरपीएफ एलएल मीणा और इंस्पेक्टर संतोष कुमार घोष, खैरासोल पंचायत समिति के अध्यक्ष तपन कुमार साहा, खैरासोल पुलिस स्टेशन के ओसी और एसआई प्रशांत बनर्जी, प्रख्यात समाजसेवी कंचन अधिकारी, खैराशोल पंचायत समिति ,अध्यक्ष श्यामल कुमार गायेन, स्थानीय परोपकारी माधव चंद्र लाहा और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे|