नई दिल्ली. सीनियर ब्यूरोक्रेट संतोष कुमार यादव को एनएचएआई का नया चीफ बनाया गया है. सोमवार को केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. सुभाषिश पांडा को डीडीए का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. केंद्र सरकार ने बड़े पैमाने पर सीनियर आईएएस को विभिन्न जगहों पर तैनात किया है.
1995 बैच के आईएएस हैं संतोष कुमार
एनएचएआई के नवनियुक्त अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, यूपी कैडर के 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह वर्तमान में शिक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में तैनात हैं. सीनियर आईएएस संतोष कुमार यादव स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग में हैं
.
इन सीनियर अधिकारियों को इस जगह मिली तैनाती
सीनियर आईएएस सुभाषिश पांडा को दिल्ली विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. डीडीए के नवनियुक्त उपाध्यक्ष पांडा 1997 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह हिमाचल प्रदेश कैडर के हैं.
केरल कैडर के गंजी कमला वी राव को एफएसएसएआई का सीईओ बनाया गया है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गंजी कमला वी राव केरल कैडर के 1990 बैच के आईएएस हैं. वह अभी भारतीय पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं. इसी तरह हितेश कुमार एस. मकवाना को गृह मंत्रालय का अतिरिक्त सचिव बनाया गया है. आईएएस अधिकारी रजनीश को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय का अतिरिक्त सचिव व डेवलपमेंट कमिश्नर बनाया गया है. रजनीश, हिमाचल प्रदेश कैडर के 1997 बैच के अधिकारी हैं.