टाइगर श्रॉफ का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. वीडियो में वो सिर्फ एक टॉवेल पहने माइनस 7 डिग्री टेम्परेचर में वॉक करते दिख रहे है. उनका ये अंदाज काफी हटकर है और वो इसमें काफी हॉट दिख रहे है. टाइगर श्रॉफ किसी बर्फीली जगह पर टहलते दिख रहे है. बैकग्राउंड में म्यूजिक चल रहा है और वो इसमें पोज भी दे रहे है. उनपर बर्फ भी गिरता दिख रहा है.
टाइगर अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते दिख रहे है और ठंडी हवाओं को फील कर रहे है. उनके कूल अंदाज पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, किलर स्माइल. एक यूजर ने लिखा, ठंड नहीं लग रही आपको. टाइगर के अंदाज पर उनकी मां और बहन ने तारीफ की. वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर पिछली बार हीरोपंती 2 में नजर आए थे.
हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा पाटनी और टागइर श्रॉफ का ब्रेकअप हो गया है. शो कॉफी विद करण सीजन 7 में टाइगर ने कहा था, मैं सिंगल हूं.