घाटशिला प्रखण्ड अंतर्गत दुर्गम क्षेत्र में बसे बासाडेरा गाँव के सबर परिवारों के बीच जिला प्रशासन एवं ए.एस.एल. ट्रस्ट, टाटा की टीम संयुक्त रूप से पहुँची
घाटशिला प्रखण्ड अंतर्गत दुर्गम क्षेत्र में बसे बासाडेरा गाँव के सबर परिवारों के बीच जिला प्रशासन एवं ए.एस.एल. ट्रस्ट, टाटा की टीम संयुक्त रूप से पहुँची, गर्म कपडे़, बच्चों के लिए पठन-पाठन की समाग्री, चोकलेट एवं अन्य जरूरी चीजों का किया वितरण
घाटशिला प्रखण्ड के बासाडेरा गाँव में सबर परिवारों के बीच जिला प्रशासन एवं ए.एस.एल. ट्रस्ट, टाटा की टीम संयुक्त रूप से उक्त परिवारों की दैनिक जीवन की मूलभूत आवश्यक वस्तुओं की वितरण करने पहूँची। जिसमें कुल 21 सबर परिवार के 87 सदस्यों को विभिन्न आवश्यकतानुसार वस्तुओं का वितरण किया गया। जिसमें कुल 87 सदस्यों में महिला-28, पुरूष-19 एवं बच्चें 40 मौजुद हुए। संयुक्त रूप से पहुँची टीम के पदाधिकारी एवं अन्य को देख गाँव में बसे सबर के सभी सदस्यों द्वारा उत्साह जाहिर किया गया। टीम में मौजुद पदाधिकारी एवं अन्य सदस्यों द्वारा सबर के 87 सदस्यों के बीच गर्म कपड़े (कम्बल, मौजा, मंकी कैप, स्वेटर, सौल) आदि एवं बच्चों के लिए पठन-पाठन (कोपी, कलम, पेंसिल बॉक्स) इत्यादि वितरण किया। सभी बच्चों को चोकलेट दिया गया एवं बच्चों के साथ पहुँची टीम ने कुछ समय बिताया। जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों को अपने बीच पाकर सभी सबर परिवार खुश दिखे एवं उनके द्वारा बताया गया की हमलोगों के बीच अधिकारी आतें है तो काफी खुशी मिलती है।
इस दौरान एडीएम लॉ एंड ऑडर श्री नंदकिशोर लाल, निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा, अनुमण्डल पदाधिकारी, घाटशिला श्री सत्यवीर रजक, कार्यपालक दण्डाधिकारी, घाटशिला श्री जय प्रकाश करमाली, ए.एस.एल. ट्रस्ट, टाटा की श्रीमति सुमीधा गोयल एवं उनेक सहयोगी, श्री संतोष कुमार, सी.आई., अंचल कार्यालय, घाटशिला, बासाडेरा के ग्राम प्रधान, मुखिया, वार्ड मेंबर व अन्य मौजूद रहे।