लायंस क्लब भारत के फस्र्ट चार्टर्ड एनिवर्सरी पर लायंस क्लब भारत के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बांटा गया कंबल
लायंस क्लब भारत ने केक काटकर मनाया फर्स्ट चार्टर्ड एनिवर्सरी
जमशेदपुर 13 दिसंबर – आज लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत के सदस्यों द्वारा केक काटकर क्लब का फर्स्ट चार्टर्ड एनिवर्सरी मनाया गया तथा चार्टर्ड एनिवर्सरी के उपलक्ष में लायंस क्लब भारत के सदस्यों द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिला के काडका गांव और बुरूहातु गांव में 50 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया। जिसकी जानकारी देते हुए लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत की सचिव श्रीमती अंजुला सिंह जी ने बताया कि
आज हमारे लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत को पूरा 1 वर्ष हो गया है। और इस एक वर्ष में हमारे क्लब के सदस्यों ने निस्वार्थ भाव से समाज में निरंतर अपनी सेवा दिया है। इसलिए आज क्लब स्थापना के एक वर्ष होने पर क्लब के सदस्यों द्वारा केक काटकर क्लब के फर्स्ट चार्टर्ड एनिवर्सरी का जश्न मनाया गया
और क्लब के सभी सदस्यों ने एक दुसरे का मुंह मीठा किया। तथा इसी उपलक्ष के अंतर्गत ठंड को देखते हुए क्लब के सदस्यों द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिला के काडका गांव और बुरूहातु गांव में रहने वाले 50 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया। इस दौरान क्लब के सदस्यों में अध्यक्ष लायन भरत सिंह, सचिव लायन अंजुला सिंह, कोषाध्यक्ष लायन राजेश कुमार, लायन विनीत श्रीवास्तव, लायन शक्ति सिंह,
लायन मनोज सोनी, लायन एस॰.पी॰.सिंह, लायन संतोष शर्मा, लायन रशमी सोनी, लायन वर्षिका कुमारी, लायन संजू कुमारी, लायन विक्की श्रीवास्तव, लायन छक्कन चैधरी, लायन संदीप सिंह, लायन संजय सिंह, लायन संजीव मिश्रा, लायन सुधिर पाण्डे, लायन राजेश सिंह, लायन खुशबू ठाकुर, लायन रोहित सिंह,
लायन प्रियांका सिंह, लायन करन गोराई, लायन राजीव कुमार, लायन रिंकी सिंह, अविनाश शर्मा, जितेन्द्र कुमार, भागीरथ गोराई, महाबीर गोराई, प्रदीप गोराई, हीरा गोराई, राजेश कुमार साव आदि सदस्य उपस्थित थे।