दो दिवसीय साहित्यिक ‘चितंन शिविर’ का आयोजन,चिंतन शिविर के मुख्य बिंदु रहे, हिन्दी भाषा-साहित्य की उन्नति
तुलसी भवन के साहित्य समिति एवं कार्य समिति के कार्यकारिणी द्वारा आयोजित दो दिवसीय साहित्यिक ‘चितंन शिविर’ का आयोजन ‘सेवाधाम’ जोन्हा राँची में हुआ । चिंतन शिविर के मुख्य बिंदु रहे, हिन्दी भाषा-साहित्य की उन्नति हेतु मजबूत प्रयास,
साहित्यकारों के आर्थिक समस्याओं का निवारण एवं कविता-कथा कहानियों में राष्ट्रीय भाव जागरण, मजदूर- किसानों- पिछड़ों- दलितों की समस्याओं को जोरदार आवाज देने हेतु अनथक प्रयास करने की योजना बनाना रहा।
चिंतन बैठक के साथ साहित्यकारों ने सेवाधाम ( जोन्हा,राँची ), सीता फाॅल, जोन्हा फाॅल एवम् देवड़ी मंदिर का अवलोकन दर्शन भी किया । इस अवसर पर सेवाधाम स्थित ‘सेवायतन’ प्रांगण में काव्य गोष्ठी तथा खेलकूद के आयोजन ने बैठक को भव्यता दी ।
इस यात्रा में सर्वश्री / श्रीमती अरुण कुमार तिवारी, प्रसेनजित तिवारी, प्रकाश वदन मेहता , यमुना तिवारी ‘व्यथित’ , डाॅ. अजय कुमार ओझा, कैलाशनाथ शर्मा , ‘गाजीपुरी’ , अशोक पाठक ‘स्नेही’, डाॅ. वीणा पाण्डेय ‘भारती’, माधवी उपाध्याय, शकुंतला शर्मा एवं उपासना सिन्हा शामिल रहे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय लोगों के अलावा सेवा भारती के प्रांतीय संगठन मंत्री श्री जितेन्द्र जी एवं जमशेदपुर महानगर के कोषाध्यक्ष श्री राकेश जी, प्रचार प्रमुख प्रदीप मुखर्जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।