सोमवार को सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर हादसों का दिन रहा. जहां पहले मुड़िया के समीप अनियंत्रित ट्रक ने एक मजदूर की जान ले ली, जबकि 3 अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं. अभी राहत और बचाव कार्य चल ही रहा था, कि इसी बीच सिनी मोड़ के समीप हाईवा और 407 की आमने- सामने टक्कर हो गई, जिससे दोनों गाड़ियों के चालक केबिन में फंस गए जिसे कड़ी मशक्कत के बाद गैस कटर के सहारे केबिन से निकाला गया और इलाज के लिए भेजा गया. दोनों चालकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार हाइवा संख्या NL01 AD- 9564 जमशेदपुर की ओर से फ्लाई ऐश लेकर सरायकेला की ओर जा रहा था, जबकि 407 संख्या जेएच 05 बीवाई 2639 सरायकेला की ओर से आ रहा था. इसी दौरान सिनी मोड़ के समीप दोनों की सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतना जबरदस्त था, कि दोनों गाड़ियों के चालक अपने- अपने केबिन में फंस गए. मामले की जानकारी मिलते ही सरायकेला सीओ और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दोनों घायल चालकों को केबिन से बाहर निकाला गया, जिसे तत्काल इलाज के लिए भिजवाया गया. हाईवा चालक का नाम अजय सरदार बताया जा रहा है जो रंगाडीह का रहने वाला है. वहीं 407 के चालक के संबंध में जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बता दें कि उक्त मार्ग पर ओवरलोड फ्लाईऐश का परिचालन होता है. जिसमें सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा जाता है. परिवहन विभाग महज खानापूर्ति के नाम पर जांच का दिखावा करती है.
सुरेश सिन्हा (सीओ- सरायकेला)