उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में जिले में सौर ऊर्जा से चालित प्रस्तावित दो 05 एमटी क्षमता वाले मिनी कोल्ड रूम के निर्माण हेतु आहूत जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न
आज दिनांक 16 नवंबर 2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत प्रस्तावित दो 5MT क्षमता के सौर ऊर्जा चालित मिनी कोल्ड रूम के निर्माण हेतु जिला स्तरीय कमेटी की बैठक की गई।
बैठक में उपायुक्त ने जिला में दो 5MT क्षमता के सौर ऊर्जा चालित मिनी कोल्ड रूम का निर्माण को लेकर संबंधित पदाधिकारी के साथ विमर्श किया।
उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी से यह पृच्छा की गई कि जिला अंतर्गत सब्ज़ी उत्पादन किस क्षेत्र में ज्यादा की जाती है, इसका अध्ययन कर संबंधित प्रतिवेदन उन्हें उपलब्ध कराएं तत्पश्चात ही उस क्षेत्र में 05 एमटी क्षमता वाले सौर ऊर्जा चालित मिनी कोल्ड रूम का निर्माण किया जाय।
इस मौके पर बैठक में जिला स्तरीय समिति के अन्य सदस्य जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, सहायक निबंधक सहित अन्य उपस्थित थे।