जिला उद्यान कार्यालय जामताड़ा के तत्वधान में आदिवासी कृषक महिला कल्याण परिषद के द्वारा पांच दिवसीय उद्यानिकी प्रशिक्षण का प्रारंभ गरजोड़ी के प्रसादपुर ग्राम में किया गया। इस औसर माननीय मुखिया श्रीमती मंदिरा हेंब्रम, बतौर प्रशिक्षक बीटीएम सुजीत कु सिंह, अरविंद कुमार, हरसित टोप्पो, उद्यान मित्र श्यामल फौजदार एवम ट्रेनिंग को ऑर्डिनेटर महताब आलम उपस्थित थे। बीटीएम सुजीत कु सिंह के द्वारा उद्यानिकी प्रशिक्षण से संबंधित विषयों पर उपस्थित किसानों को विस्तार पूर्वक बताया गया। उद्यानिकी किसान भाइयों के लिए साल के बारह महीने तक आय का स्रोत बना रहता है,जो कृषि फसलों में विविधिकरण विकल्प साबित हुआ है। ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य किसान भाइयों को बागवानी योजना के प्रति प्रोत्साहित कर उद्यानिकी फसलों का उत्पादन बढ़ाना जिससे कि किसानों को कम समय में कम कृषि भूमि पर अधिक उत्पादन मिलेगा। श्री सिंह के द्वारा इंटीग्रेटेड फार्मिंग के बारे में किसानों को बताया गया कि कैसे किसान किसान खेती के साथ साथ मत्स्य पालन , मुर्गी पालन पशुपालन एवं बागवानी कर अपनी आय को बढ़ा सकते है। प्रशिक्षक अरबिंद कुमार द्वारा जैविक खेती से होने वाले फायदे एवम इसे करने के तरीके के बारे में बताया गया। प्रशिक्षक हर्षित टोप्पो के द्वारा एकीकृत कृषि प्रणाली को अपनाने के लिए किसानों को आगे के लिए आह्वान किया ताकि उनके आय में वृद्धि हो एवम जीवन स्तर में सुधार हो सके। इस औसर पर किसान सिराजूदीन खान, मालती हेमरंब थे।