प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक-3 अन्तर्गत बिरसानगर जमशेदपुर में बन रहे किफायती आवास परियोजना का निरिक्षण विशेष पदाधिकारी श्री संजय कुमार जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के द्वारा किया गया, जिसमे कल दिनांक 20/10/22 को होने वाले लोन मेला से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश JUIDCO के पदाधिकारी तथा संवेदक गण को दिया गया l जिसमे आने वाले लाभुकों को ऋण मेला मे सही जानकारी के साथ साथ लोन मुहैया कराया जा सके साथ ही Layout Map तथा ब्लॉक नंबर लगाने का निदेश संबंधित संवेदक को दिया गया l
इस क्रम मे आवास योजना के नोडल पधाधिकारी राहुल कुमार, टाउन प्लानर दीपक माझी, जुडको के प्रबंधक धनंजय कुमार, संवेदक गण शामिल थे l