बिग बॉस 16 के आज के एपिसोड की शुरुआत हुई बिग बॉस के घर से जहां शालीन भनोट और टीना दत्ता, सुम्बुल से बात करते हैं और उसे समझाते हैं। वहीं निम्रत कौर, शालीन को कहती हैं कि आपको शुरू से टीना यही बार-बार बोलती हैं कि सुम्बुल आपको प्यार करती है। आपको क्यों नहीं समझ आ रहा था। वहीं शालीन कहते हैं कि मैं सुम्बुल को काफी समय से समझा रहा था, लेकिन आपको समझ नहीं आया। फिर शालीन जोर से चिल्लाते हैं कि कुछ भी हो, लेकिन मर्द ही हमेशा गलत दिखता है। ये बोलते हुए शालीन की आवाज लड़खड़ा रही होती है।
फिर निम्रत, टीना से कहती हैं कि आपने ये बात बोली थी तो टीना और निम्रत के बीच बहस होने लगी। वहीं सुम्बुल फिर जोर से रोने लग जाती है और सब उन्हें चुप करवाते हैं। इसके बाद सुम्बुल, टीना और शालीन का हाथ पकड़ती हैं और पूछती हैं कि आप दोनों मुझे प्यार करते हो न। तो टीना कहती हैं कि हां हम आपको सच में बहुत प्यार करते हैं।
इसके बाद सभी फिर सलमान खान के सामने आते हैं और सलमान कहते हैं कि सुम्बुल आपको आपके पापा ने बहुत समझाया, लेकिन आपने क्या किया? सुम्बुल चुप हो जाती है तो सलमान कहते हैं कि मैं बताता हूं आपने फिर वही किया जो आपके पापा ने मना किया। आपको समझ नहीं आ रहा है तो ध्यान से सोचो कि आपके पापा ने क्या कहा। जब आप बड़े हो जाओगे और इन सब बातों को सोचोगे तो आप हंसोगे।
सलमान ने स्टैन को कहा कि उनके लिए किसी खास का ऑडियो मैसेज आया है, लेकिन उसे सुनने के लिए आपको एक टास्क पूरा करना होगा। इसके बाद स्टैन को कुछ चेन मिलती हैं जिनमें लिखा होता है कि नकली, असली, फुस्सी, वट। स्टैन फिर शालीन को नकली, साजिद को असली, सुम्बुल को फुस्सी और वट का टैग दिया शिव को। इसके बाद सलमान सभी से पूछते हैं कि उनके हिसाब से आज किसे दंड देना चाहिए। इस पर शालीन को सबसे ज्यादा लोगों ने चुना। दिलचस्प बात ये है कि शालीन के दोस्त निम्रत कौर, गौतम, श्रीजिता ने शालीन का नाम लिया।
शो के लास्ट में सलमान खान बताते हैं कि इस हफ्ते शो से कौन बाहर हो रहा है और वह श्रीजिता का नान लेते हैं। सभी पहले सोचते हैं कि सलमान मजाक कर रहे हैं। लेकिन फिर सलमान के जाने के बाद सबको यकीन हो जाता है कि श्रीतिजा ही जा रही है और फिर सभी उन्हें विदा करते हैं।