जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को विधायक निधि से दो बड़ी योजनाओं की सौगात मिली है जहां शनिवार को विधायक सरयू राय एवं सांसद विद्युत वरण महतो ने बिरसानगर पहाड़ी के सौंदर्यीकरण की आधारशिला रखी. इसके अलावा मथुरा बागान पार्क निर्माण कार्य की भी आधारशिला रखी गई. दोनों योजनाओं को नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से पूर्ण की जाएगी. इस मौके पर विधायक सरयू राय ने कहा कि पहाड़ी पर आदिवासी समुदाय द्वारा पारंपरिक देशावली पूजा अर्चना की जाती है. जिसका सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है. इसके अलावा लोगों के जरूरतों के हिसाब से अन्य जगहों को भी विभिन्न मद की योजनाओं से सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा. वहीं सांसद विद्युत वरण महतो ने भी इन क्षेत्रों को विकसित किए जाने की बात कही. उधर शारदामणि स्कूल की छात्रा के साथ हुई घटना पर विधायक सरयू राय ने कहा पुलिस अपना काम कर रही है. जांच में जो भी दोषी होंगे उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी.