स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर के शिक्षकों व छात्र का सम्मान
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ,सांसद विद्युत वरण महतो ने कुल 32 योजनाओं का किया शिलान्यास
मंत्री स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण एवं आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड सह विधायक पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर बन्ना गुप्ता के द्वारा अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षक, छात्र, खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति तथा एजुकेशनल रिसोर्स पर्सन को सम्मानित करने के लिए प्रतिभा सम्मान 2022 का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत माननीय मंत्री जी का स्वागत शिक्षा प्रतिनिधि अर्जुन सिंह के द्वारा तथा बच्चों के द्वारा शंखनाद कर किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बलेरिया ,
जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी, एसडीओ एजुकेशन श्री आशीष पांडे , आर इ ओ सरिता कुमारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जमशेदपुर -2 तेजिंदर कौर तथा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जमशेदपुर-1 अनीता सिन्हा भी उपस्थित थे । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ स्वागत गान तथा पुष्पगुच्छ देकर किया गया बच्चों के द्वारा आदिवासी नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन प्रतिभाओं को सम्मानित करना था जिन्होंने अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य किए थे । माध्यमिक परीक्षा 2022 में पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र जिसने राज्य में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था अभिजीत शर्मा तथा दो अन्य छात्र को सम्मानित किया गया। खेल के क्षेत्र में मोना भूमिज कबीरिया उर्दू उच्च विद्यालय , जिला शिक्षा खेल पदाधिकारी अविनेश कुमार तथा सुप्रभा पांडा डीबीएमएस हाई स्कूल को सम्मानित किया गया । शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों में पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक संकुल से प्राइमरी तथा मिडिल स्कूल के 2, 2 शिक्षक जिनका चयन चयन समिति के द्वारा किया गया था को प्रशस्ति पत्र के साथ मोमेंटो भी दिया गया। इसके अतिरिक्त पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के सभी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को भी सम्मानित किया गया तथा पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के संकुल में पदस्थापित सभी बीआरपी तथा सीआरपी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरस्कार 2022 प्राप्त शिक्षिका शिप्रा मिश्रा को भी सम्मानित किया गया
तथा माननीय मंत्री जी ने कहा कि यह ना सिर्फ हमारे विद्यालय, जिला बल्कि राज्य के लिए भी गौरव की बात है कि हमारे विद्यालय की शिक्षिका को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।यह एक प्रकार की अनोखी और पहली पहल थी जो कि माननीय मंत्री जी के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए किया गया । आगे भी माननीय मंत्री जी इस प्रकार के उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पहचान तथा सम्मान दिलाने का कार्य करते रहेंगे । कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने बचपन में बिताए हुए विद्यालय के पलों को याद किया तथा कहा कि उनका इस विद्यालय से हमेशा एक अलग ही लगाव और जुड़ाव बना रहेगा। विद्यालय में निर्मित नए भवन का भी उन्होंने उद्घाटन किया तथा क्लास रूम में बच्चों के साथ बैठकर अपने बचपन के दिनों को याद किया। इस दौरान वे काफी खुश नजर आ रहे थे ।यह आयोजन शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ,सांसद विद्युत वरण महतो ने कुल 32 योजनाओं का किया शिलान्यास
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ,सांसद विद्युत वरण महतो ने आज नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा कुल 32 योजनाएँ जिसकी कुल योग राशि 7 करोड़ 1 लाख 14 हजार 4 सौ एक का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया, इसमें प्रमुख रूप से गाँधी मैदान के सौंदर्यकरण के लिए 3 करोड़ 42 लाख अलॉट किया गया है जबकि पारडीह गोलचक्कर के भी सौंदर्यकरण की योजना मंजूर की गई हैं।मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि जिस
उम्मीद के साथ क्षेत्र की जनता ने उन्हें चुनकर मंत्री बनाया, उस विश्वास को कायम रखने के लिए क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता में है.चाहे 15वें वित्त आयोग की योजना हो, या नगर विकास विभाग या विधायक निधि हर तरह की योजनाओं से क्षेत्र के लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया जाएग,इस कार्यक्रम में मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.