करौली. मिट्टी में दबने से मां और 3 बेटियों समेत 6 की मौत हो गई. एक महिला और दो बच्चियां घायल हो गई. घायलों को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हादसा मिट्टी खोदते समय टीला ढहने से हुआ. घटना करौली जिले के सपोटरा इलाके में सोमवार दोपहर साढ़े 3 बजे हुई. हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया. मरने वाली और घायल सभी एक ही परिवार की है.
जानकारी के अनुसार सपोटरा के सिमिर ग्राम पंचायत के मेदपुरा गांव निवासी 10 से ज्यादा महिलाएं और लड़कियां दीपावली पर घर की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी लेने गई थी. इस दौरान मिट्टी खोदते समय करीब 15 फीट ऊंचा टीला उन पर आ गिरा और वह दब गई. महिलाओं और लड़कियों के मिट्टी में दबते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई और बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए.
लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे को हटाकर सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां तीन महिलाओं समेत 6 को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना मिलते ही करौली कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, स्क्क नारायण टोगस मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली. साथ ही परिजनों को सांत्वना दी है.
इनकी हुई मौत
मिट्टी में दबने से अनीता (22) पत्नी राजेश माली, रामनरी (28) पत्नी गोपाल माली, खुशबू, कोमल और अंजू पुत्री गोपाल माली और केशनती पत्नी चिरंजी माली की मौत हो गई है. हादसे में रामगल्ला (25), सपना (10) पुत्री परसराम और मोनिका (4) पुत्री राजेश घायल हो गई, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.