Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया
    Breaking News Headlines अन्तर्राष्ट्रीय खेल जमशेदपुर जामताड़ा झारखंड रांची राष्ट्रीय

    भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया

    News DeskBy News DeskOctober 9, 2022No Comments5 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे एकदिवसीय में रविवार को दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली है. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 278 रन बनाये थे. भारत ने 45.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने नाबाद 113 रन बनाए, जबकि इशान किशन ने 93 रन की पारी खेली

    भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट पर 278 रन बनाए और भारत को 279 रन का लक्ष्य दिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए एडेन मार्कराम (79) और रीजा हेंड्रिक्स (74) ने अर्धशतकीय पारियां खेली और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी हुई.हेंड्रिक्स ने 76 गेंद की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया जबकि मार्कराम ने 89 गेंद की पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का जड़ा. शानदार लय में चल रहे डेविड मलान 34 गेंद में 35 रन पर नाबाद रहे. भारतीय गेंदबाजों ने मैच के शुरुआती और आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी की जिसमें मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया. सिराज ने 10 ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

    वाशिंगटन सुंदर (60 रन पर एक विकेट), पदार्पण कर रहे शाहबाज अहमद (54 रन पर एक विकेट), कुलदीप यादव (49 रन पर एक विकेट) और शारदुल ठाकुर (36 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट लिए. नियमित कप्तान तेम्बा बावुमा की गैरमौजूदगी दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व कर रहे केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. अनुभवी क्विंटन डिकॉक ने पारी की पहली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज के खिलाफ शानदार चौका जड़ा लेकिन इस गेंदबाज ने अपने दूसरे ओवर की शुरुआती गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया.सलामी बल्लेबाज यानेमन मलान (25) और हेंड्रिक्स ने इसके बाद संभल कर बल्लेबाजी. हरफनमौला शाहबाज ने 10वें ओवर में मलान को पगबाधा कर एकदिवसीय करियर का पहला विकेट झटका. इस वामहस्त स्पिन गेंदबाज की अपील को मैदान अंपायर ने ठुकरा दिया था लेकिन रिव्यू के बार उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा. हेंड्रिक्स ने 12वें ओवर में कुलदीप यादव के खिलाफ चौका लगाया जिसके बाद इस ओवर में टीम का पचासा पूरा हुआ.

    हेंड्रिक्स और मार्कराम इसके बाद संभल कर बल्लेबाजी करते हुए बीच-बीच में गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाते रहे, जिससे टीम की रन गति में सुधार हुआ और 21 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 100 रन पूरे कर लिए. हेंड्रिक्स ने पारी के 26वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शाहबाज के खिलाफ एक रन लेकर एकदिवसीय करियर का अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अगले ओवर में कुलदीप के खिलाफ पारी का पहला छक्का जड़ा.मार्कराम के खिलाफ 28वें ओवर की दूसरी गेंद पर आवेश की अपील पर अंपायर ने आउट दे दिया लेकिन रिव्यू का सहारा लेने के बाद वह बच गए. रिप्ले में दिखा कि गेंद उनके बल्ले का किनारा लिए बगैर विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्तानों में गयी थी. उन्होंने अगली गेंद पर एक रन लेकर 64 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. एकदिवसीय में यह उनका पांचवां अर्धशतक है. अगली ही गेंद पर हेंड्रिक्स ने चौका लगाकर मार्कराम के साथ 107 गेंद में शतकीय साझेदारी पूरी की. मार्कराम ने भी इसके बाद वाशिंगटन सुंदर की गेंद को दर्शकों के पास पहुंचाकर अपना पहला छक्का लगाया.

    खतरनाक होती इस साझेदारी को सिराज ने हेंड्रिक्स को आउट कर तोड़ा. क्रीज पर आए क्लासेन ने सुंदर के खिलाफ चौका और फिर शाहबाज के खिलाफ छक्का जड़ आक्रामक रूख दिखाया। 37वें ओवर में उनके चौके से दक्षिण अफ्रीका ने 200 रन पूरे किए. उन्होंने इसके बाद कुलदीप के खिलाफ अपनी पारी का दूसरा छक्का लगाया लेकिन इस गेंदबाज ने ओवर की आखिरी गेंद पर अपनी फिरकी में उन्हें फंसा लिया. क्लासेन ने 26 गेंद में 30 रन बनाए.सुंदर ने अगले ओवर में मार्कराम को चलताकर भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई. कप्तान शिखर धवन ने डाइव लगाकर उनका शानदार कैच लपका. इस विकेट से दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 215 रन से पांच विकेट पर 215 रन हो गया. शानदार लय में चल रहे डेविड मिलर ने 40वें ओवर में सुंदर और 41वें ओवर में कुलदीप के खिलाफ चौका लगाया लेकिन क्रीज पर उनके जोड़ीदार वेन पार्नेल रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे.

    शारदुल ठाकुर ने 47वें ओवर में श्रेयस अय्यर के हाथों पार्नेल की 22 गेंद में 16 रन की पारी को खत्म किया. मिलर ने 49वें ओवर में शारदुल के खिलाफ लगातार दो चौके जड़ बल्ले से बाउंड्री के 41 गेंद के सूखे को खत्म किया. सिराज ने आखिरी ओवर में सिर्फ तीन रन दिए और कप्तान महाराज (पांच रन) को बोल्ड किया. दक्षिण अफ्रीका की टीम आखिरी पांच ओवर में सिर्फ 26 रन बना सकी.टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में शाहबाज अहमद डेब्यू किए. उन्हें वनडे कैप टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण ने दी. अफ्रीकी टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. उनके स्थान पर केशव महाराज कप्तानी कर रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम में बावुमा के अलावा तबरेज शम्सी भी नहीं खेल रहे हैं. रीजा हेंड्रिक्स और ब्योर्न फोर्च्यून को मौका दिया गया है.

    साभार

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleगायत्री परिवार का विजया दशमी मिलन समारोह संपन्न हुआ
    Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद

    Related Posts

    भारत-पाकिस्तान तनाव पर चीन की प्रतिक्रिया का स्वार्थी कनेक्शन

    May 9, 2025

    एक था पाकिस्तान: इतिहास के पन्नों में सिमटता सच

    May 9, 2025

    जेनेरिक दवाएं लिखने के कानूनी आदेश का उजाला

    May 9, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    भारत-पाकिस्तान तनाव पर चीन की प्रतिक्रिया का स्वार्थी कनेक्शन

    एक था पाकिस्तान: इतिहास के पन्नों में सिमटता सच

    जेनेरिक दवाएं लिखने के कानूनी आदेश का उजाला

    राष्ट्र संवाद हेडलाइंस

    टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन को मिला सम्मान

    फादर जेराल्ड मार्टिन डिसूजा मेमोरियल इंटर स्कूल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट 2025 का आयोजन

    ईडी ने कारोबारी विक्की भालोटिया को किया गिरफ्तार

    हम सेना के पराक्रम को सलाम करते हैं:राकेश तिवारी

    हरि मंदिर से चोरी करते एक युवक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ धर दबोचा

    मोदी के सिंदूर ऑपरेशन से आतंक का आका रोया:डॉक्टर विशेश्वर यादव

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.