उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न;
विगत बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की हुई समीक्षा, मिले आवश्यक दिशा निर्देश
आज दिनांक 07.10.2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई।
आहूत बैठक में विगत बैठक के कार्यवाही के अनुपालन, जिलांतर्गत चिन्हित अतिसंवेदनशील दुर्घटना स्थलों के आसपास ग्राम पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों, युवा वर्ग प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक आयोजित कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना एवं good samaritian के संदर्भ में प्रोत्साहित करने, जिला अंतर्गत चालक अनुज्ञप्ति एवं प्रशिक्षु अनुज्ञप्ति हेतु आम जनों/वाहन चालकों विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता तथा सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु प्रोत्साहित करने, नो हेलमेट नो पैट्रोल अभियान के तहत सभी पेट्रोल पंप में जागरूकता अभियान चलाने, पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेलमेट वाहन चालकों को पेट्रोल ना देने, जिला अंतर्गत सभी थानों में जाकर हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग, ड्रिंक एंड ड्राइव तथा तेज गति से वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने हेतु जागरूकता अभियान चलाने, हिट एंड रन संबंधी, iRAD सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा किया गया एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने सर्वप्रथम विगत बैठक में दिए गए सभी निदेशों के अनुपालन की समीक्षा की।
जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा उपायुक्त को बताया गया कि पूर्व के निर्देश के आलोक में दुर्गा पूजा के दौरान जांच टीम द्वारा शहरी क्षेत्र मिहिजाम /जामताड़ा थाना क्षेत्र में हेलमेट चेकिंग,ओवर स्पीड, ट्रिपल राइड एवं मधपान कर चालन करने वाले चालकों के विरुद्ध विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही 32 वाहन चालकों से एमवीआई एक्ट के विभिन्न धाराओं में दंड शुल्क वसूली की गई। उपायुक्त द्वारा सबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया की लगातार जांच अभियान चलाते रहें।
उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों, उच्च विद्यालयों, प्लस टू विद्यालयों एवं कॉलेज में रोड सेफ्टी टीम के साथ जागरूकता अभियान चलाते रहें साथ ही डीआरएसआईयू टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों का मॉनिटरिंग अवश्य रूप से करें।
हिट एंड रन के 16 लंबित मामले को यथा शीघ्र निष्पादन करने हेतु उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
उपायुक्त द्वारा good samartian & iRAD के प्रोत्साहन हेतु जिलांतर्गत प्रमुख स्थलों पर प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा बताया गया कि मोटर वाहन जनित सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करने तथा सुनहरा घंटा (Golden Hour) में अस्पताल पहुंचाने में सहायता करने वाले नेक व्यक्ति(Good Samaritan) को प्रोत्साहित करने हेतु नगद पुरस्कार 5,000 मात्र प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की योजना लागू की गई है। साथ ही उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को एक वर्कशाप के माध्यम से योजना के बारे में जानकारी सभी संबंधित को देने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को क्विक सहायता हेतु जिले में एंबुलेंस सेवा (सरकारी एवं निजी के संचालकों के साथ) क्विक रिस्पॉन्स हेतु समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।
उपायुक्त द्वारा अतिसंवेदनशील दुर्घटना स्थलों के आसपास प्रमुख स्थलों में फ्लैक्स/होर्डिंग्स के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता हेतु निदेश दिया।
उपायुक्त द्वारा ईसीएल चितरा प्रबंधन अंतर्गत ट्रांसपोर्टेशन में लगे लगे रिफ्लेक्टिव टेप/ हेड एंड रियर लाइट/फिटनेस/विजिबिलिटी के साथ प्रदर्शित होने वाले नंबर प्लेट आदि की जांच रेडमली करने का निर्देश MVI को दिया गया।
उपायुक्त द्वारा सभी पेट्रोल पंप में नो हेलमेट नो पैट्रोल जागरूकता अभियान के तहत बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं देने का निर्देश दिया गया।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री गोपाल कृष्ण झा, कार्यपालक अभियंता रोड डिवीजन, एमवीआई, चैंबर ऑफ कॉमर्स सचिव श्री संजय अग्रवाल, जिला सड़क सुरक्षा के कर्मी सूचना प्रौद्योगिकी सहायक श्री सतीश कुमार सिंह, सड़क अभियांत्रिकी विश्लेषक श्री माज आलम सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी मौके पर उपस्थित थे।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में अवैध खनन एवं अवैध खनिज परिवहन तथा व्यापार की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स आहूत बैठक संपन्न
आज दिनांक 07.10.2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में अवैध खनन एवं अवैध खनिज परिवहन तथा व्यापार की रोकथाम हेतु गठित जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई।
बैठक में नाला थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडेश्वर क्षेत्र, सर्वश्री ईसीएल के बंद पड़े खदानों में अवैध कोयला खनन के फलस्वरूप बने गढ्ढों की भराई करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।
अवैध खनन को लेकर अवैध तरीके से बनाए मुहानों के कारण कई तरह की समस्याएं होती हैं, दुर्घटना आदि होते रहते हैं। वहीं उन्होंने इसे रोकने हेतु स्थानीय थाना से समन्वय स्थापित करते हुए अवैध खनन को रोकने हेतु मॉनिटरिंग करने तथा खनन क्षेत्रों में पेट्रोलिंग अधिक से अधिक करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया।
उपायुक्त द्वारा बताया गया एनजीटी एक्ट द्वारा 10 जून से आगामी 15 अक्टूबर तक बालू खनन पर पूर्णतः रोक है। जिसके लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को लगातार औचक निरीक्षण कर जब्त बालू एवं गाड़ी को सीज कर एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बैठक में बताया गया कि जिला खनन पदाधिकारी एवं मोटरयान निरीक्षक जामताड़ा के साथ संयुक्त रूप से 3 दिन निरीक्षण किया गया। जिसमें 16 वाहनों से सुरक्षा मानकों के उल्लंघन एवं MV एक्ट के सुसंगत धाराओं में ₹134000 की वसूली की गई। साथ ही उपायुक्त ने अवैध खनन पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को रेडमंली वाहन जांच करने का निर्देश दिया साथ ही ईसीएल चितरा से रेलवे साइडिंग में कोयला ढुलाई में प्रयुक्त वाहनों के कागजातों, नंबर प्लेट, डंफर आदि के जांच हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी को लगातार चेकिंग अभियान चलाएं एवं नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जानकारी दी गई कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में कोयला के अवैध खनन, अवैध खनिज परिवहन एवं व्यापार की रोकथाम से संबंधित कुल 18 मामले सामने आए, जिसमे सभी संबंधित मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं पत्थर के अवैध खनन परिवहन एवं व्यापार की रोकथाम हेतु कुल 24 मामले सामने आए जिसमें 18 मामलों में 23 वाहनों से खनिज मूल्य की दुगुनी राशि एवं बालू खनिज के अवैध खनन हेतु कुल 25 मामले सामने आए जिसमे 12 मामलों में प्राथमिकी तथा 13 मामलों में खनिज मूल्य की दुगुनी राशि वसूल किया गया। बालू भंडारण के 4 मामला प्रकाश में आए जिसमें 14500 घनफीट है।
उपायुक्त द्वारा जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स के सभी सदस्यों को निर्देशित किया गया है कि अवैध खनन, परिवहन तथा व्यापार की रोकथाम हेतु संबंधित थाना को सूचना देकर पर्याप्त पुलिस बल के साथ ही छापेमारी करेंगे तथा अवैध खनन परिवहन तथा व्यापार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाएंगे।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी(भा.पु.से.), अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, पुलिस उपाधीक्षक श्री जगदीश प्रसाद, महाप्रबंधक ईसीएल पांडेश्वर, सीआईएसएफ से प्रतिनिधि, एसपी माइंस चितरा प्रतिनिधि, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में समेकित जनजाति विकास अभिकरण/कल्याण विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक संपन्न
बैठक में बोले उपायुक्त – विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लक्षित वर्ग तक लाभ पहुंचाने हेतु निष्ठापूर्वक कार्य करें।
आज दिनांक 07.10.2022 को कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में समेकित जनजाति विकास अभिकरण/कल्याण विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया।
बैठक में उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) के द्वारा समेकित जनजाति विकास अभिकरण (आईटीडीए)/ कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यों यथा पीवीटीजी ग्रामोत्थान योजना, चिकित्सा सहायता, बिरसा आवास निर्माण योजना, सीसीडी योजना अंतर्गत क्रियान्वित कार्य, आदिवासी संस्कृति एवं कला केंद्र/घुमकुड़िया हाउस निर्माण सहित अन्य संचालित कार्यों के अद्यतन प्रगति की बिंदुवार समीक्षा किया एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक में पीवीटीजी ग्रामोत्थान योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021 – 22 में हैंड पंप अधिष्ठापन, पीसीसी सड़क निर्माण, सोलर लाइट अधिष्ठापन की समीक्षा की गई। वहीं सीसीडी योजना अंतर्गत आदिम जनजाति के ग्रामों में सोलर आधारित पेयजलापूर्ति सिस्टम की स्थापना की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
वहीं बिरसा आवास निर्माण योजना के भौतिक एवं वित्तीय प्रतिवेदन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वित्तीय वर्ष 20-21 में कुल लक्ष्य 15 के विरुद्ध 12 आवास पूर्ण हो चुके हैं एवं शेष 03 आवास में प्लास्टर का काम जारी है।
वहीं वित्तीय वर्ष 21-22 में कुल लक्ष्य 25 के विरुद्ध 24 योजना प्रारंभ हुआ एवं 07 पूर्ण हो चुके हैं, शेष का निर्माण जारी है। तथा वित्तीय वर्ष 22-23 में कुल लक्ष्य 200 के विरुद्ध 180 लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान किया जा चुका है।
उपायुक्त द्वारा इस संदर्भ में संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया, आवास का निर्माण निर्धारित समय सीमा में संपन्न करवाएं।
बैठक में आदिवासी संस्कृति एवं कला केंद्र/घुमकुड़िया हाउस निर्माण के संदर्भ में बताया गया कि कई योजनाओं में एकरारनामा, जोड़ाई एवं नींव खुदाई का कार्य किया जा रहा है।
वहीं बैठक में चिकित्सा सहायता योजना के समीक्षा के दौरान बताया गया कि अनुसूचित जनजाति, जाति एवं पिछड़ी जाति मिलाकर कुल 80 योग्य लाभुकों को इस वित्तीय वर्ष में योजना का लाभ दिया जा चुका है।
वहीं बैठक में इसके अतिरिक्त अन्य संचालित योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि योजना बनाकर निष्ठापूर्वक समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें ताकि विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग तक लाभ पहुंचाया जा सके।
इस मौके पर परियोजना निदेशक श्री अभिषेक श्रीवास्तव, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत, लिपिक श्री मनोज कुमार सोरेन,कंप्यूटर ऑपरेटर श्री अविनाश तिवारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।