एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने नदी घाटों, प्रतिमा विसर्जन मार्ग का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दृष्टिगत एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दकिशोर लाल द्वारा बागबेड़ा के बड़ौदा घाट, बेलीबोधनवाला घाट, सती घाट, पांडेय घाट, भूंईयाडीह घाट, स्वर्णरेखा घाट, दोमुहानी घाट, ग्रीन पार्क घाट कदमा आदि का निरीक्षण किया गया। मौके पर जुस्को के प्रतिनिधि श्री निर्मल सिंह, केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री आशुतोष सिंह एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य श्री किशोर यादव मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने घाटों एवं प्रतिमा विसर्जन स्थल पर साफ-सफाई और लाइट की सुचारु रुप से व्यवस्था करने के साथ-साथ प्रतिमा विसर्जन स्थल पर गोताखोरों एवं पूजा कमेटी के वॉलंटियर्स द्वारा सर्तक दृष्टि रखे जाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया । साथ ही घाटों पर माइकिंग सिस्टम एवं पुलिस बल के लिए वॉटर प्रूफ पंडाल की व्यवस्था हेतु भी जुस्को प्रतिनिधि को निदेशित किया गया। इसके अलावा विसर्जन के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु भी केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों को अपने स्तर से वॉलंटियर्स को जरूरी दिशा निर्देश देने हेतु निदेशित किया । एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है, जो कुछ कमियां दिख रहीं उसे पदाधिकारियों के स्थल निरीक्षण के दौरान संबंधितों को निदेशित किया जा रहा ताकि ससमय सभी तैयारियां पूरी रहे तथा विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा नहीं उत्पन्न हो ।