आत्या- पात्या प्रतियोगिता संपन्न सब जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग में सेंट जोसेफ स्कूल की टीम रहे विजेता
नगर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के प्रांगण में द्वितीय जामताड़ा जिला आत्या-पात्या प्रतियोगिता संपन्न पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी एवं अति विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक कु. राम ने संयुक्त रुप से सभी विजेता- उपविजेता एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से किए सम्मानित। सब जूनियर बालिका वर्ग में विजेता रहे सेंट जोसेफ स्कूल, उपविजेता जामताड़ा क्लब वहीं सब जूनियर बालक वर्ग में विजेता रहे सेंट जोसेफ स्कूल , उप विजेता रहे ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल। जूनियर बालिका वर्ग में विजेता रहे सेंट जोसेफ स्कूल , उप विजेता रहे जामताड़ा क्लब । जूनियर बालक वर्ग में विजेता रहे सेंट जोसेफ स्कूल उपविजेता ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल। सीनियर बालक वर्ग में विजेता रहे जामताड़ा क्लब, उपविजेता राज्यकृत गुलाब राय गुटिया उच्च विद्यालय कर्माटांड़ ने अपना नाम कीए।सब जूनियर बालक वर्ग में
बेस्ट चेजर्स – आनंद माली ,
बेस्ट डिफेंडर- सोनू मुर्मू ।
बालिका वर्ग में बेस्ट चेर्जर्स- नीलाम हांसदा ,बेस्ट डिफेंडर- बीना हांसदा । जूनियर बालक वर्ग में बेस्ट चेर्जर्स – विश्वनाथ ,
बेस्ट डिफेंडर- अंशु सोरेन ,
सीनियर बालक वर्ग में वर्ग में
बेस्ट चेर्जर्स- पिंटो तुरी ,
बेस्ट डिफेंडर- दीपक मुर्मू। खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के उपरांत मुख्यातिथि पंकज तिवारी ने अपने संबोधन में कहे कि संसाधन विहीन जामताड़ा जिले में जिस तरह खेल और खिलाड़ी के प्रतिभा नित्य – प्रतिदिन विभिन्न खेल विद्या में उभर रहे है इससे ऐसा प्रतीत होता है कि आने वाले समय में यहां के खिलाड़ी राज्य ,राष्ट्रीय के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भी अपना नाम रोशन करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि दीपक कुमार राम ने अपने संबोधन में कहें कि खेल के मैदान में जीत और हार लगी रहती है हारने वाले खिलाड़ियों को कभी निराश नहीं होना चाहिए खेल के मैदान में हम बहुत कुछ सीखते हैं जैसे समरसता का सबसे बड़ा उदाहरण खेल के मैदान है जहां पर कोई जाति , धर्म और ना ही समाज होता है खिलाड़ियों का एक ही लक्ष्य होता है विजेता होने का , निश्चित रूप से यहां पर इस खेल से खिलाड़ी बहुत कुछ सीखे होंगे । आने वाले समय में हमारा भी प्रयास होगा कि जामताड़ा में संचालित सभी विद्यालय में खेल को बढ़ावा मिले इसके लिए हम ग्रास रूट लेवल में कुछ कार्य योजना बना रहे हैं। जिला स्तरीय प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजन में जामताड़ा जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष दीपक दुबे , जामताड़ा जिला आत्या-पात्या संघ के अध्यक्ष नितेश सेन , सचिव सुरज कु. पासवान , भास्कर चांद , राहुल सिंह, संजीव सेन, परिणीता सिंह, इम्तियाज अंसारी , अनिश रंजन, अंकित सिन्हा , मनीष शर्मा ने अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई