बागुनहातु नामत भवन में यात्रा एक जीवन की शुरुआत की ओर से नेत्र जांच शिविर लगाया गया
जमशेदपुर। बागुनहातु नामत भवन परिसर में यात्रा एक जीवन की शुरुआत की ओर से नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया कुल 69 मरीजों की जांच की गयी , मोतियाबिंद के 6 मरीज पाए गए। कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा धनबाद प्रभारी अभय सिंह , शिव शंकर सिंह ,भाजपा वरिष्ठ नेता दिनेश कुमार ,भाजपा वरिष्ठ नेता शंकर रेडी , युवा नेता वरिष्ठ हिंदू पीठ अरुण सिंह ,
अमरप्रीत सिंह राजा , अमित सिंह अनूप सिंह युवा हिंदू क्रांति से रवि कांत शर्मा ने संयुक्त रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित करके किया। मौके पर रीना सिंह ने कहा नेत्र जांच शिविर को सफल बनाने का श्रेय कैंप कोऑर्डिनेटर एसआरके कमलेश पूर्णिमा नेत्रालय स्थानीय बस्ती वासियों को जाता है उनके प्रति आभार व्यक्त किया। यात्रा संस्था के समरजीत सिंह , कौस्तव राय , सविता देवी अभिषेक सिंह , विद्यासागर
अंशु सिंह , प्रीति आदि सदस्यों एवं पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा