मानगो के नेचर पार्क को बंद किया जाना चिंतनीय, द्वेषपूर्ण कार्रवाई को भाजपा ने बताया निंदनीय
जमशेदपुर। मानगो के आजादनगर क्षेत्र अंतर्गत नेचर पार्क को प्रशासन द्वारा बंद किये जाने को लेकर भाजपा ने चिंता जताई है। भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने हाल के दिनों में हुई घटना पर कहा कि पार्क में व्यायाम, खेलकूद, चिंतन व अन्य क्रियाएं तो होती ही है। इसमें किसी भी प्रकार की आपत्ति दुःखद है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा प्रस्तावित खेलकूद के आयोजन पर जिस प्रकार से द्वेष की भावना से कार्रवाई की गई है,
वो अति निंदनीय है। गुंजन यादव ने कहा कि प्रशासन ने बिना जांच किये पार्क को सभी नागरिकों के लिए बंद कर दिया, जो उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को पार्क में अड्डाबाजी और नशाखोरी कर रहे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए
ना कि किसी खेलकूद के आयोजन करने पर पार्क बंद करना चाहिए। जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने पार्क को तत्काल खोलने की मांग की है, जिससे पार्क में वरिष्ठ नागरिक, बच्चों के संग महिलाएं व युवा शारीरिक व्यायाम, वाकिंग, मनोरंजन आदि कार्य कर सके।