सर्वसम्मति से गणिनाथ सेवा संस्थान का अध्यक्ष सुंदर गुप्ता,महामंत्री- संजय प्रसाद एवं कोषाध्यक्ष राकेश कुमार निर्वाचित
गोलमुरी गणिनाथ भवन के प्रांगण में एक आमसभा सम्पन्न हुई जिसमें 3 वर्षों के लिए सर्वसम्मति से गणिनाथ सेवा संस्थान का अध्यक्ष- सुंदर गुप्ता,महामंत्री- संजय प्रसाद एवं कोषाध्यक्ष- राकेश कुमार को चुना गया
सबसे पहले आमसभा में चुनाव हेतु सर्वसम्मति से तीन चुनाव पर्यवेक्षक-मोहन प्रसाद,निरंजन प्रसाद एवं धर्मेन्द्र प्रसाद नियुक्त किये गए एवं उनके द्वारा सर्वसम्मति से चुने गए एवं सैकड़ो संरक्षक एवं आजीवन सदस्यों कि संख्या के बीच संस्थान के तीनो पदाधिकारियों की घोषणा की गई