डिनर डिप्लोमेसी के बाद रिसोर्ट राजनीति
झारखंड में सियासी उथलपुथल के बीच आखिरकार तीन बसों पर सवार होकर यूपीए के विधायक और मंत्री रांची से रवाना हो गए हैं. सीएम हेमंत सोरेन के साथ सत्तारूढ़ दल के विधायक खूंटी के डुमरगारी गए हैं. तीन बसों में सवार विधायकों की संख्या 37 मानी जा रही है.
बस में सीएम हेमंत सोरेन बिना किसी तनाव के दिख रहे हैं
जानकारी के मुताबिक इन विधायकों को खरीद फरोख्त से बचाने के लिए रखा गया है. तीन बसों में सवार होकर मुख्यमंत्री आवास से निकले विधायकों की अगुवाई खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहली बस में सबसे आगे की सीट पर बैठे थे. इनके अलावे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, आलमगीर आलम,अंबा प्रसाद सहित कांग्रेस झामुमो और राजद के विधायक शामिल हैं
सीएम हेमंत सोरेन खूंटी में यूपीए विधायकों के साथ डेरा डाले हुए हैं. इसी बीच सीएम हेमंत सोरेन का एक वीडियो सामने आया है जिसके में वे सीटी बजाते दिख रहे हैं. इस वीडियो पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बेहद तल्ख टिप्पणी की
ज्ञात हो कि झारखंड में पिछले 72 घंटे से सियासत की नजर राजभवन पर टिकी हुईं हैं. राजभवन की तरफ से इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को जवाब देना है. वहीं सत्ता के गलियारे में इस बात की चर्चा भी जोरों पर है कि हेमंत सोरेन किस तरीके से गद्दी पर रहेंगे या झारखंड की गद्दी किस तरीके से चलेगी. इसी बीच विधायकों को खरीद फरोख्त से बचाने के लिए उन्हें तीन बसों में बैठाकर खूंटी के लतरातू डैम ले जाया गया है. जहां वे झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायक है
अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी एक तरह से कह सकते हैं कि डिनर डिप्लोमेसी के बाद रिसोर्ट राजनीति की शुरुआत हो चुकी है