जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन जिला शाखा जामताड़ा द्वारा जिला अध्यक्ष श्री मोहन प्रसाद भैया के नेतृत्व में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी को एक ज्ञापन सौंपा गया।जिसकी प्रतिलिपि श्रीमान उपायुक्त महोदय जामताड़ा ,प्रदेश अध्यक्ष फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन झारखंड एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जामताड़ा जिला को दी गई।
जिसमें मुख्य मुद्दा पोस मशीन के साथ वजन मशीन जोड़ने के में विसंगति होने की संभावना के विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ।
निम्न बिंदुओं पर श्रीमान को जानकारी दी गई –
1.वर्तमान ई पोस मशीन में एयरटेल का 2G सिम है जो 7 साल पुरानी हो चुकी है।साथ ही इसका बैटरी ,एंटीना भी काम नहीं कर पा रहा है।
2 नेटवर्क के अभाव में दुकानदार दुकान से बाहर या छत पर जाकर ग्राहक से अंगूठा लगाने के बाद खाद्यान्न वितरण कर पाते हैं ।
3 बैटरी कमजोर रहने के कारण बिजली पर निर्भर रहना पड़ता है जो समय समय पर कटते रहता है जिसके कारण भी वितरण बाधित होता है।
4 नए वजन मशीन को चालू करने के लिए पहले 4G नेटवर्क की व्यवस्था की जाए तभी इस मशीन से वितरण करने का आदेश प्रदान किया जाए।
वर्तमान समय में पूरे जिले में एक सर्वे करा कर देख लिया जाए कि कहां कहां नेटवर्क की समस्या है, जहां मशीन चलाना संभव नहीं है। इस सर्वे के उपरांत ही नए नियम लागू किया जाए।
मांग पत्र सौंपते समय डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री मोहन प्रसाद भैया ,मीडिया प्रभारी देव कुमार साव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश कुमार जैन,सौरव मंडल , वासैद अंसारी, श्याम पासवान ,दिनेश हेंब्रम आदि अन्य डीलर उपस्थित थे।