बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने बुधवार को औचक निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। इस दौरान सीएचसी सभागार में सहिया साथी के रिव्यू मीटिंग मे उपस्थित हो कर जायजा लिये।
इस दौरान विधायक ने उपस्थित सहिया साथी को बेहतर तरीके से गांव में अधिक से अधिक कार्य करने के लिए आग्रह जताएं। जन जन तक स्वास्थ्य सेवा मिल सके इसके लिए निर्देश दिया। साथ ही सहिया साथी सहियाओं को मिलने वाले प्रोत्साहन राशि के बारे में भी उन्होंने जानकारी लिए। इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए कहा सहिया सहिया साथी बेहतर तरीके से कार्य करें ,सहिया के लिए मिलने वाला प्रोत्साहन राशि बढोत्तरी को लेकर उनके द्वारा कोई बार आवाज उठाया गया है। सभी सहिया को स्कूटी मिलने के लिए भी उन्होंने मांग रखे हैं। सभी सहियां साथी को स्कूटी मिला है। इस तरह का सभी सहिया को भी स्कूटी मिले इसको लेकर उन्होंने मांग रखे हैं। सहियां को उनके काम के हिसाब से जो प्रोत्साहन राशि मिल रहा है , प्रोत्साहन राशि बढे इसके लिए विधानसभा में भी मेरे द्वारा बात रखा गया है। उपस्थित सभी सहिया साथी को अपने जिम्मेवारी के साथ काम करने के लिए निर्देश दिये।
इस दौरान सहिया, सहिया साथीयो को मिलने वाला प्रोत्साहन राशि के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी लिए। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रंजीत कुमार मुर्मु, बीएम पप्रणय बेहुरीया, बीपीएम सतीश कुमार वर्मा, विकास साव, बीटीटी ,सहिया साथी लक्ष्मी महतो नेपाली महतो, नर्माली हांसदा, आनंद सिंह, नीलमणि मुर्मू, शांति महतो , आदि उपस्थित थे।