डॉ गोस्वामी के प्रयास से चाकुलिया प्रखंड के मालकुंडी गाँव में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 8 डाक्टरों की टीम के द्वारा 407 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य जांच
पद्मश्री यमुना टुडु, मुखिया मंजुला मुर्मू, लक्ष्मी रानी मांडी तथा विशिष्ट अतिथिओं ने किया स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ
ग्रामीण बोले – डाॅ गोस्वामी इसी प्रकार गरीबों की सेवा करते रहें
चाकुलिया प्रखंड के मालकुंडी गाँव में आज निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जिसमें 8 डाक्टरों की टीम के द्वारा 407 मरीजों का स्वास्थ्य जांच तथा चिकित्सीय सलाह प्रदान किया गया । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से स्वयंसेवी संस्था सिटिजन्स फाउंडेशन के द्वारा यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया था । शिविर में रक्त जांच एवं रक्त जांच की निःशुल्क सुविधा थी । डाक्टरों के परामर्श पर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी प्रदान किया गया । जमशेदपुर स्थित पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों के द्वारा मरीजों का नेत्र जांच किया गया । मोतियाबिंद से ग्रस्त 30 नेत्र रोगियों का आयुष्मान भारत योजना के तहत पूर्णिमा नेत्रालय में निःशुल्क आपरेशन कराया जायेगा ।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का औपचारिक उद्घाटन पद्मश्री यमुना टुडु, मुखिया मंजुला मुर्मू, लक्ष्मी रानी मांडी, चंदनपुर के मुखिया माधो टुडू, पंचायत समिति सदस्य राजेश सरदार, सावित्री किस्कू, उप मुखिया अशोक महातो तथा विशिष्ट अतिथिओं के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए *पद्मश्री यमुना टुडु* ने कहा कि इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी है । डाॅ गोस्वामी ने स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों को बहुत मदद् कर रहे हैं । मुखिया मंजुला मुर्मू ने कहा कि इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से ग्रामीणों को काफी लाभ मिला है ।
स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का स्वास्थ्य कर डाॅक्टरों के सलाह पर मुफ्त दवाइयां वितरित करना अत्यंत सराहनीय कार्य है । इस अवसर पर ग्रामीणों ने डाॅ गोस्वामी से कहा कि आप इसी तरह गरीबों की सेवा करते रहें । डाॅ गोस्वामी ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन हेतु बड़ी संख्या में युवाओं के भागीदारी की सराहना की । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जरूरतमंदों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है । डाॅ गोस्वामी ने युवाओं से अपने गाँव की जनसमस्याओं के समाधान हेतु सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम को श्यामसुन्दरपुर मंडल अध्यक्ष बाघराय मान्डी, चाकुलिया मंडल अध्यक्ष शतदल महतो , जिला उपाध्यक्ष हरिसाधन मल्लिक, जिला मंत्री राजीव महापात्र, भाजयुमो जिला अध्यक्ष रंगलाल महातो, दुर्गा पद गिरि, दिलीप महतो , विश्वनाथ सोरेन, बंकिम महतो, सरोजीत गोप, भवानी शंकर महतो, शशांक पाल, तथा सुरेश सिंह ने भी संबोधित किया ।
इन डाॅक्टरों का रहा प्रमुख योगदान-
डाॅ ॠतुराज, डाॅ किरण सिंह, डाॅ एन आर सिंह, डाॅ नीरज मिश्रा, डाॅ सुमन साव, डॉ प्रकाश राय, डाॅ शान्तनु महापात्रा, पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सक, आयुष्मान काउंसिलर जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ।
विशेष रूप से उपस्थित रहे भाजयुमो मंडल अध्यक्ष देवाशीष मंडल, रमानाथ महतो, सनत गिरि, तापस महतो,यादव महतो, कांचन महतो, महेन्द्र गिरि, बैद्यनाथ नायक, परिमल महतो, बादल सिंह, शिवम दे, सुनील पातर, राणा प्रताप गोप,दिलीप महातो, जहर गोप, गंगाराम हांसदा, उत्तम मुर्मू, मिठुन हांसदा, सदानंद महातो, प्रेम मांडी, हलधर मुर्मू, भाग्य रानी महतो, पांतु महतो, संजू रानी महतो, ममता गोप, सावित्री गोप, गुरुबारी मुर्मू, गीता नायक, पशुपति नायक, सुबल कर्मकार, लाया मुर्मू, तरनीकांत महतो, कांदरू महतो, जगत गोप, कैलाश पातर,शक्ति पद नायक, राधा नायक, जितेन पातर, राजू सबर आदि ।