भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने फहराया दर्जनों स्थान पर तिरंगा
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने शहर के विभिन्न दर्जनों स्थान पर तिरंगा फहराया, दिनेश कुमार ने नव युवक संघ, रहरगोड़ा, श्री श्री शिव मंदिर रहरगोड़ा,संपर्क कार्यालय, भाजपा बिरसानगर, यात्रा एक नई जीवन की शुरुवात टेल्को, जोगर्स पार्क, गोलमुरी, जनता शक्ति दल, बजरंगनगर,
सी पी समिति मध्य विद्यालय, केबुलबस्ती, छतीसगढ़ी एकता साहू परिवार, टुइलाडुंगरी, संपर्क कार्यालय, भाजपा गोलमुरी, नियर होटल बिज्टन, गोलमुरी, सी पी समाज, बागुनहातु, आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर, बर्मामाइंस में ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी, उन्होंने अपने संबोधन में कहा की आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देश वासियों के लिए बहुत अलौकिक वर्ष है
और हम सभी गौरवशाली है की हमे अपनी आजादी का 75 वां वर्षगांठ देखने का अवसर मिल रहा है, ध्वजारोहण कार्यक्रम में दिनेश कुमार के साथ, रंजीत कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, मोहम्मद नौशाद, रिसभ सिंह, धनेश्वर सिंह, पहाड़ सिंह, घनश्याम पांडे, राजकुमार सिंह,
श्रीराम प्रसाद, तेजेंद्र सिंह जॉनी, अनिल अग्रवाल, प्रोबिर चटर्जी राणा, आकाश साहू, विपिन कुमार सिंह, लक्ष्मण बेहरा, सुरेंद्र सिंह शिंदे, अशोक सामंत, पप्पू उपाध्याय, बलकार सिंह, गिरधारी लाल, आदि उपस्थित थे।