एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम देर संध्या को सम्पन हुआ
उपायुक्त ने जिलेवासियों को आजादी का 75 वें वर्षगांठ को लेकर दीं शुभकामनाएं एवं बधाई
आजादी का अमृत महोत्सव मनाने व 13 से 15 अगस्त तक सम्मानपूर्वक हर घर तिरंगा में फहराने हेतु उपायुक्त ने जिलेवासियों से किया अपील
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने अपने कला, नृत्य एवं संगीत से सबों में देशभक्ति की भावना का संचार किया
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु आज दिनांक 12.08.2022 को एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन जामताड़ा के सौजन्य से किया गया जो की देर संध्या को संपन्न हुआ।
बालक बालिकाओं के कला, नृत्य एवं संगीत देखकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रंजीत कुमार हुए अभिभूत
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रंजीत कुमार शामिल हुए।
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिला में ऐसा प्रोग्राम देखकर चित्त प्रसन्न हो गया। उन्होंने बताया कि झारखंड हालांकि छोटा राज्य है लेकिन यहां की बालिकाएं, बालक ने इतने अच्छे से अपने कला, नृत्य, संगीत आदि के माध्यम से देशभक्ति का जो जज्बा पैदा किया ऐसा प्रतीत होता है कि हम अपने अतीत में खो गए। उन्होंने बच्चों को खूब सारी शुभकामनाएं दीं साथ ही कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन एवं उपायुक्त को धन्यवाद दिया।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा प्र.से.) ने सबसे पहले पूरे जिले वासियों को आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।
उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देश पर दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी लोग अपने अपने घरों, अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, कार्यालयों आदि स्थानों में उत्सव त्योहार के रूप में मनाते हुए सम्मान पूर्वक अपना राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा को फहराएं एवं इस अभियान को सफल बनाएं। देश के प्रति अपनी भक्ति व समर्पण को झंडा फहराकर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज संहिता के अनुरूप ससम्मान झंडा फहराएं साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट के डीपी में तिरंगा झंडा के प्रतीक को लगाकर अपनी देशभक्ति को संजोने का काम करें।
उपायुक्त ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम राष्ट्रीयता का प्रतीक है। हमारा देश वर्षों से पराधीन रहा। देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरुषों के बदौलत हमें लगभग 200 वर्षों तक अंग्रेजों के क्रूरतम शासन के बाद 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली। उन्होंने पुनः एक बार कहा कि आजादी मिले हुए हमें 75 वर्ष हो चुके हैं इस खुशी में अमृत महोत्सव को मनाइए हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाइए।
कार्यक्रम मे देशभक्ति गीतों से हॉल में दर्शक हुए ओत प्रोत
वहीं कार्यक्रम में आए हुए जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने अपने मनोहारी कार्यक्रम से देशभक्ति का जो जज्बा पैदा किया उसने दर्शकों के मन को मोह लिया। छात्र छात्राओं द्वारा नृत्य एवं संगीत एवं अन्य कलाओं के माध्यम से देशभक्ति की नई चेतना का संचार किया।
कार्यक्रम के उपरांत सम्मिलित सभी विद्यालयों को भी अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, परियोजना निदेशक श्री अभिषेक श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीशी, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला खेल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सुश्री आकांक्षा कुमारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज गांधी मैदान जामताड़ा में फाइनल पैरेड रिहर्सल संपन्न
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने किया झंडोत्तोलन एवं तिरंगे को दी सलामी।
सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने का उपायुक्त ने दिया निर्देश
गांधी मैदान में प्रवेश हेतु थर्मल स्कैनिंग एवं शारीरिक दूरी का पालन करना होगा अनिवार्य
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम जिला अंतर्गत गांधी मैदान में आयोजित किया जायेगा।
76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में दिनांक 10.08.2022 से चल रहे पैरेड पूर्वाभ्यास का फाइनल फुल ड्रेस पैरेड पूर्वाभ्यास आज दिनांक 13.08.2022 को संपन्न हुआ।
मुख्य कार्यक्रम स्थल पर निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी (भा.पु.से.) गांधी मैदान जामताड़ा पहुंचे, शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित कर वे मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तथा सलामी ली।
तत्पश्चात् मुख्य अतिथि, उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) गांधी मैदान जामताड़ा आगमन हुआ, सबसे पहले उन्होंने शहीद बेदी पर पुष्प अर्पण किया, तथा मंच से पैरेड की सलामी ली।
इसके उपरांत उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पैरेड निरीक्षण वाहन में सवार होकर पैरेड निरीक्षण किया गया। पैरेड में इस बार पुलिस के नियमित जिला बल के दो प्लाटून ( महिला/पुरुष) आई०आर०बी०, झिलुवा का एक प्लाटून एवं होमगार्ड का दो-दो प्लाटून के अतिरिक्त संत एंथोनी स्कूल, जामताड़ा डी०ए० भी ० (एन०सी०सी०), जामताड़ा/ डी०एन०एकेडमी, जामताड़ा/ संत जोसेफ स्कूल, जामताड़ा एडवर्डस स्कूल, जामताड़ा/ कस्तूरबा बालिका विद्यालय, दुलाडीह केन्द्रीय विद्यालय, जामताड़ा जवाहर नवोदय विद्यालय, जामताड़ा के एक एक प्लाटून भाग ले रहे हैं।
पैरैड निरीक्षण के उपरांत उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा. प्र.से.) द्वारा सम्मानपूर्वक राष्ट्रध्वज फहराया एवं तिरंगे को सलामी दी।
उपायुक्त श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज ने संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया* कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए सभी कार्यक्रम को संपन्न करवाएं। सभी प्लाटूनो सहित गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शरीक होने वाले सभी लोगों को कॉविड प्रोटोकॉल यथा शारीरिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया।
उपायुक्त द्वारा अन्य आवश्यक बिंदुओं (मुख्य समारोह स्थल से संबंधित) का सूक्ष्म अवलोकन कर हुए संबंधित पदाधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां एक दिन पूर्ण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया। सभी आगंतुकों के प्रवेश स्थल पर मास्क जांच के बाद ही प्रवेश मिलेगा। साथ ही कार्यक्रम के दिन मैदान में आवारा पशुओं का प्रवेश न हो इसे भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी (भा.पु.से.) ने प्लाटून के कमांडर एवं सार्जेंट मेजर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला खेल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, अंचल अधिकारी श्री मनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री आनंद ज्योति मिंज, नगर थानाध्यक्ष जामताड़ा अब्दुल हमीद, प्लाटून कमांडर इन चीफ सह सार्जेंट मेजर श्री कामेश्वर राम, सेकंड कमांड इन चीफ श्री तौसीफ अहमद, उद्घोषक श्री डीडी भंडारी, श्री विजय कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।