जिला उपायुक्त ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के सफल संचालन को लेकर जिला एवं प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सभी सरकारी/ अर्द्धसरकारी/ कार्यालय भवनों में 12-15 अगस्त को फहराया जाएगा तिरंगा
जिले के सभी नागरिक 13-15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा झंडा फहरायें, झंडे के साथ सेल्फी www.harghartiranga.comपर अपलोड करें … श्रीमती विजया जाधव, जिला उपायुक्त
फ्लैग कोड के मुताबिक दिन-रात फहराया जा सकता है तिरंगा… श्रीमती विजया जाधव, जिला उपायुक्त
स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत जिले में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के सफल संचालन को लेकर जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा जिला एवं प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की गई। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सभी सरकारी/ अर्द्ध सरकारी/ कार्यालय भवनों तथा निजी घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाना है । सरकारी कार्यालयों में 12.08.022 से 15.08.022 तक तथा निजी घरों में 13.08.022 से 15.08.022 तक राष्ट्रीय ध्वज फहराना है । बैठक में जिला उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं नगर निकाय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिला मुख्यालय से प्राप्त तिरंगा झंडा का वितरण समय पर कर लिया जाए । तिरंगा झंडा जिला मुख्यालय, अनुमंडल तथा प्रखंड के सभी सरकारी/अर्द्ध सरकारी एवं कार्यालय भवनों तथा निजी घरों में फहराया जाना है।
जिला उपायुक्त ने कहा कि फ्लैग कोड के मुताबिक तिरंगा झंडा दिन-रात फहराया जा सकता है, इसे शाम में उतारने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने सभी सरकारी भवन, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र आदि पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के निर्देश दिये l सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि इस अभियान की सफलता के लिए मुखिया,पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, जिला परिषद सदस्य, सीडीपीओ, महिला सुपरवाइजर, एएनएम, जीएनएम, पीडीएस डीलर को सम्मिलित करें ताकि घर-घर तक तिरंगा झंडा का वितरण सुनिश्चित हो।
जिला उपायुक्त द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये गए कि तिरंगा झंडा फहराने के समय फ्लैग कोड ऑफ इंडिया का अनुपालन अवश्य करना है। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से कहा कि प्रखंड स्तर पर आकलन कर लेंगे कि उन्हें वितरण हेतु और कितने तिरंगे झंडे की आवश्यकता है। वितरण हेतु तिरंगा झंडा सूची के साथ रोजगार सेवक, पंचायत सेवक,आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, शिक्षक, स्वास्थ्य कर्मी, जनप्रतिनिधि को उपलब्ध कराएंगे एवं उनसे प्रतिवेदन प्राप्त करेंगे कि उनके द्वारा कहां – कहां पर एवं किन – किन घरों में तिरंगे झंडे का वितरण किया गया है। सभी कार्यालय प्रधान राष्ट्रीय ध्वज फहराने से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे।
जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने कहा कि जन-जन में राष्ट्रीयता के भाव का संचार हो और प्रत्येक जिले वासी उक्त आयोजन में पूरे उत्साह के साथ सहभागिता करें, इसके लिए प्रत्येक स्तर पर विशेष प्रयास किए जाए। उल्लास से भरपूर जिले के प्रत्येक नागरिक 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ें। हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए चतुर्दिक प्रयास हो रहे हैं। सभी नागरिक अपने घर, व्यापारिक प्रतिष्ठान पर तिरंगा फहरा सकते हैं, नए फ्लैग कोड के मुताबिक दिन-रात तिरंगा फहराया जा सकता है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि संस्कृति मंत्रालय के वेबसाइट www.harghartiranga.com पर नागरिक झंडे के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करें तथा इस अभियान से हर्षोल्लास से जुड़ें।