जमशेदपुर:दिन शनिवार सोनारी कागल नगर बाजार स्थित K 21 रेस्टोरेंट में सावन क्वीन प्रतियोगिता मनाई गई
शहर की हर कोने से विवाहित महिलाओं ने हरी साड़ी और सोलह श्रृंगार में खूब मस्ती की। रेस्टुरेंट की संचालिका कविता दास ने सभी महिला साथी की लिए फैशन शो का आयोजन किया। जिसमें सबने कैट वाक किया और अपनी वाक् पातुटा से सबका खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरायकेला जिला की उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह थी। विशिष्ट अतिथि की रूप में गुड़बंधा ब्लॉक की BDO स्मिता नागेसिया ने समारोह को खूबसूरत बनाया। महिलाओ ने क्विज, फैशन एवं नृत्य प्रतियोगीता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें निर्णायक की भूमिका जानी मानी योग शिक्षिका पूनम वर्मा, SKPS की सीनियर टीचर श्रीमती अभिलाषा रंजन एवं समाजसेविका सीता सिंह जी ने निभाई। अपने स्वाद की लिए मशहूर रेस्टुरेंट K21 की संचालिका ने आये हुए लगभग 51 महिलाओं को सुहाग की निशांनी चूड़ी, बिंदी, श्रृंगार की सामान तोहफ़े में प्रदान की. प्रतियोगिता में दुसरा स्थान प्राप्त किया डिम्पल चौरसिया ने, तीसरा स्थान प्राप्त किया फातिमा शाहीन ने एवं सावन क्वीन का ख़िताब जीता अमरिंदर कौर ने। सभी विजेताओं को K21 की तरफ से शानदार गिफ्ट और परिवार की साथ कभी भी रेस्टुरेंट आने पर 10%का डिस्काउंट कूपन प्रदान किया गया। K21 की संचालिका कविता दास ने कहा की आने वाले हर त्यौहार में ऐसा कुछ पारिवारिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन वो करती रहेगी ताकि शहर वासियों को को कुछ अलग सां अपनापन मिलता रहेगा… अपने स्वाद की लिया मशहूर K21 रेस्टुरेंट की कविता दास ने शहर वासियों को खाने की गुणवत्ता और कीमत ग्राहकों की स्वाद और सुविधानुसार रखने का वादा भी किया. कार्यक्रम का संचालन शहर की जाने माने उद्घोषक श्री उदय चंद्रवंशी ने किया।