ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के परीक्षा उप नियंत्रक एवं लोक सूचना अधिकारी का प्रभार के एस कालेज लहेरियासराय के अंग्रेजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नवीन कुमार सिंह को सौंपा गया है। वह फिलहाल एसोसिएट प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग, के.एस. महाविद्यालय लहेरियासराय में कार्यरत हैं। उनको परीक्षा उप नियंत्रक और लोक सूचना पदाधिकारी के पद पर कार्य करने हेतु तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक कार्यभार सौंपा गया। उक्त आशय का पत्र मिथिला विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार मुस्ताक अहमद ने जारी किया है। बताते चलें कि डॉक्टर नवीन कुमार सिंह इससे पहले पूर्व में आरसीएस कॉलेज मंझौल के प्रभारी प्रिंसिपल के पद सहित अन्य पदों पर कार्यरत रह चुके हैं। हाल ही में उनका पदस्थापन दरभंगा के सीएम साइंस कॉलेज में किया गया था। जिसके कुछ दिनों के बाद उन्हें केएस कॉलेज लहेरियासराय में पदस्थापित कर दिया गया और अब विश्वविद्यालय में नई जिम्मेदारियां मिली है। डॉ नवीन कुमार सिंह को नई जिम्मेदारी का प्रभार मिलते ही बेगूसराय सहित मिथिला विश्वविद्यालय क्षेत्र के शिक्षाविदों में खुशी की लहर छा गई है।
साथ ही साथ डॉक्टर नवीन कुमार सिंह को टेलिफोनिक बधाइयां शुभचिंतकों के द्वारा प्रेषित किया जा रहा है। इस मौके पर आरसीएस कॉलेज के अकाउंटेंट राजेश कुमार, विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी, कन्हैया कुमार, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अमृतांशु कुमार, मिथिला विश्वविद्यालय के निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक कुमार, पूर्व विश्वविद्यालय उपाध्याय अविगत शांडिल्य, विभाग सहसंयोजक शिवम वत्स , बेगूसराय के नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार सहित अन्य लोगों ने बधाइयां दी है।