जमशेदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता सिदगोड़ा पुलिस ने नटवरलाल को दबोचा
टाटानगर आरपीएफ की विंग फ्लाइंग टीम के शिकंजे में जहर खुरानी गिरोह का सरगना
एसएसपी के दिशा निर्देश से जमशेदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता 67 गाड़ियों के साथ 6 अपराधी पुलिस के शिकंजे में
पूरी खबर सबसे नीचे पढ़ें
सिदगोड़ा पुलिस ने नटवरलाल को दबोचा
हाल के दिनों में मोटरसाइकिल चोरी की हो रही घटनाओं से परेशान पुलिस कप्तान ने दिए थे निर्देश उसी कड़ी में जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जमशेदपुर पुलिस ने छह अपराधियों के साथ गाड़ी को बरामद किया है
उस मामले के उद्भेदन टीम में पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी जादूगोड़ा थाना प्रभारी मुसाबनी थाना प्रभारी कव्वाली थाना प्रभारी डुमरिया थाना प्रभारी के साथ कई पदाधिकारी ने अहम भूमिका निभाई जमशेदपुर पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है 5 मोबाइल के साथ 67 गाड़ियां बरामद की गई है
जमशेदपुर पुलिस के हाथ दो नटवरलाल लगे हैं जो कभी पुलिस का बड़ा अधिकारी बन जाता है, लोगों को ठगने का काम करता है. दोनों में से एक बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि दूसरा झारखंड के लातेहार का. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्तौल, कई थानों का स्टांप- मुहर और कई बड़े- बड़े अधिकारियों का लेटर पैड
सीसीटीवी कैमरे को निष्क्रिय करने का यंत्र वगैरह बरामद किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी वीरेंद्र राम ने बताया कि मंगलवार देर रात सिदगोड़ा थाना पुलिस को न्यू बारीडीह पार्क के पिछले गेट के समीप कुछ संदिग्ध लोगों के होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद थाना प्रभारी रंजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सूचना का सत्यापन किया गया. प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं त्यारित कार्रवाई हेतु थाना गश्ती दल को उक्त जगह पर भेजा गया.
थाना गश्ती दल के पदाधिकारी द्वारा उक्त जगह पर पहुंच कर बताया गया, कि न्यू बारीडीह पार्क थाना सिदगोड़ा के पास दो पिकअप वैन एक काले रंग का स्कोर्पियो एक ऑटो एवं एक मोटरसाईकिल खड़ा था. यहां पर उपस्थित कुछ संदिग्ध व्यक्ति गाडी के अंदर एवं कुछ गाड़ी के बाहर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे तथा पुलिस का देख कर सभी संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे. थाना गश्ती दल एवं टैगो टाईगर मोबाईल के पदाधिकारी एवं जवान के द्वारा दो व्यक्तियों को खदेड़ कर न्यू बारीडीह पार्क, के पिछले गेट के पास सड़क पर मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया एवं बाकी व्यक्ति दो पिकअप वैन, एक काला रंग का स्कोर्पियों, एवं बोलेरो में सवार होकर भागने में सफल रहे. बारी- बारी से नाम पता पूछे जाने पर अपना- अपना नाम बदल बदल कर बता रहे थे. कड़ाई से पूछे जाने पर एक व्यक्ति ने अपना नाम राज कुमार स्थायी पता जिला पटना बिहार थाना खजकला, वर्तमान पता नून सिटी चौरासिया भवन, राजीव पथ डिमना, दीपक कुमार के मकान में किरायेदार थाना ओलीडीह जिला पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर बताया, जबकि दूसरे ने अपना नाम मो. मुस्तकीम पता ओलेपाट, थाना बालूमाथ जिला लातेहार बताया. उन्होंने बताया कि पकड़ाये गए लोगों की जमातलाशी के दौरान एक अवैध देसी पिस्टल, मोबाईल, एक सफेद पीले रंग के झोला में कुछ मोहर एवं स्टैम्प एक 12 वोल्ट का बैटरी, एक 12 वोल्ट का डीसी कन्वर्टर एक मोबाइल सिग्नल जैमर, लोहे का सब्बल, पेचकस एवं पिलास बरामद किया गया. पकड़े गये अभियुक्त ने बताया कि बारीडीह थाना सिदगोड़ा स्थित बीएस क्वाटर नं- 218, ट्यूब बारीडीह के पीछे एक एक गोडाउन में पैसे एवं सोना चांदी लूट के लिए लगभग 10- 15 व्यक्ति जुटे थे. उन्होंने बताया कि इनका मुख्य पेशा फर्जीवाड़ा करना है. लोगों को सरकारी अधिकारी, मंत्री और नेता का भय दिखाकर जालसाजी करना है. बाकी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है.
टाटानगर आरपीएफ की विंग फ्लाइंग टीम के शिकंजे में जहर खुरानी गिरोह का सरगना
टाटानगर आरपीएफ की विंग फ्लाइंग टीम टाटा पोस्ट सीआईबी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जहां यात्रियों को रेल यात्रा के दौरान नशे का सेवन करा कर उनसे लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले जहरखुरानी गिरोह के मनोज मंडल को उस समय धर दबोचा जब उसके द्वारा एक यात्री को अपना शिकार बनाने की कोशिश की जा रही थी
-पिछले दिनों 29 अप्रैल और 26 जुलाई को बरौनी और लखीसराय स्टेशन में ज़हर खुरानी का मामला दर्ज हुआ था, जो बाद में मामला टाटानगर पहुंचा, 29 अप्रैल को टाटानगर रेलवे स्टेशन में अभियुक्त मनोज मंडल द्वारा शंकर कुमार नाम के एक यात्री से दोस्ती कर टाटा छपरा चलती ट्रेन में बिस्कुट में नशे की गोलियां मिलाकर उसे दवाइयां खिलाई और उसके पास से 25000 रुपये नगद एटीएम और मोबाइल लूटकर पुरुलिया में उतर कर वह चलते बना जहां नशे की हालत में शंकर कुमार को बरौनी स्टेशन उतारा गया और मामला दर्ज किया गया,फिर 26 जुलाई को उसने टाटा छपरा में संदीप ठाकुर नाम के शख्स से दोस्ती कर उसे अपने जाल में फंसा कर बिस्कुट में नशीली दवाइयों को
मिलाकर खिला कर उसके पास से 12 हज़ार रुपये नगद 3 एटीएम और मोबाइल लेकर फरार हो गया उसके बाद संदीप ठाकुर के एटीएम से दोबारा 53000 रुपये नगद की निकासी की जहां नशे की हालत में संदीप ठाकुर को लखीसराय में उतार कर मामला दर्ज किया गया तबसे आरपीएफ सतर्क हो गई और टेक्निकल मदद से मनोज मंडल की तलाश में जुट गए, वही आज चंपुआ से काम कर लौट कर अपने घर जाने के लिए टाटानगर स्टेशन पहुंचे विजय कुमार यादव को मनोज मंडल शिकार बनाने की कोशिश कर ही रहा था कि फ्लाइंग टीम टाटा पोस्ट सीआईबी ने सीसीटीवी के माध्यम से उसे धर दबोचा
विजय कुमार यादव पीड़ित
इस मामले का खुलासा करते हुए आरपीएफ ओसी संजय कुमार तिवारी ने बताया कि मनोज कुमार मंडल देवघर का रहने वाला है इसका काम है खाद्य सामग्री में नशीली दवाओं को मिलाकर यात्रियों से दोस्ती कर उसे अपने जाल में फंसा कर इन खाद्य सामग्रियों को खिलाकर उनसे लूटपाट की घटना को अंजाम देना उन्होंने बताया इसके पास से 65 नशे की गोलियां, बिस्किट,ब्लेड,2 मोबाइल फोन 15 सो रुपए नगद बरामद हुआ है उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 2 में यात्री को अपना शिकार बनाने के दौरान ही टीम ने धर दबोचा जहां उसने अपनी स्वीकारोक्ति बयान में पूर्व में घटे सारी घटनाओं को अंजाम देने की बात कही, उन्होंने बताया कि बिस्किट में दो गोली मिलाकर यात्रियों से दोस्ती कर उसे अपने जाल में फंसाकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता था
संजय तिवारी ओसी
बाईक चोर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए चोरी किये गए बाईक का जकीरा जब्त किया
जमशेदपुर पुलिस के हाथ एक बार फिर से बड़ी सफलता लगी है जहाँ बाईक चोर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए चोरी किये गए बाईक का जकीरा जब्त किया है वहीँ पांच शातिर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
जिले के कोवाली थाना मे एक पत्रकार वार्ता कर जिला पुलिस अधीक्षक ने इसकी जानकारी मीडिया को दी, पुलिस के गिरफ्त मे आये अपराधियों का नाम विकास पात्रो, हरेकृष्णा गोप, मोकरो हांसदा, शेख अज़हरुद्दीन एवं मोहम्मद अकरम खान है, इनके पास से पुलिस ने कुल 67 चोरी के बाईक को बरामद किया है,
[su_youtube url=”https://youtu.be/_fYSAutjfes”]
जिला पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा की ये गिरोह पुरे जिले के अलग अलग क्षेत्रों से बाईक चोरी किया करते थे, ओर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को घर की मज़बूरी बताकर अधिकतम पैसे मे बंधक रखने का कार्य किया करते थे, वहीँ अपराधियों ने ग्रामीण क्षेत्र मे खुद को पुराने बाईक के डीलर के रूप मे भी प्रस्तुत कर रखा था, जिले के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे बनी टीम ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया, पुलिस ने इनके पास से पांच मोबाइल फोन भी जब्त किया है, ओर पांचो अपराधियों को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है.