पानी कैंनेक्शन की जटिलता समाप्त हो..पवन
कैंनेक्शन की पुरानी दर लागू हो
जमशेदपुर,9 जुलाई.. भारतीय जनता पार्टी सीतारामडेरा मंडल ओबीसी मोर्चा के माध्यम से भुईयाडीह के गरीब बस्तियों चंडी नगर,किशोरी नगर,छाया नगर,महानद बस्ती,मछुवा बस्ती चंडी नगर ,कल्याण नगर, निर्मल नगर इंदिरा नगर ,भुइँया बस्ती,जैसे तमाम बस्तियों में जुस्को प्रबंधन के द्वारा पीने के पानी के कनेक्शन को लेकर जटिल प्रक्रिया के विरोध मे भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विकास दास की अध्यक्षता में सांकेतिक धरना जुस्को के वाटर टॉवर गेट पर किया गया।
धरना पर मुख्य रूप से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय रघुवर दास के विधायक प्रतिनिधि श्री पवन अग्रवाल , भाजपा के वरिष्ठ नेता बोल्टु सरकार जी, भाजपा नेता अरविंद सिंह जी, भाजपा नेता धनराज साव जी, भाजपा सीतारामडेरा मंडल ओबीसी मोर्चा के महामंत्री रामचंद्र मंत्री पप्पू साहू
मीडिया प्रभारी उत्तम कुमार ,विशाल दास, एवं बस्ती की महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे।
श्री पवन अग्रवाल ने जुस्को के अधिकारी श्री राजीव कुमार जी को बताया कि 2019 के बाद लोगों के पानी आवेदन अभी भी जुस्को कार्यालय में पढ़े हुए हैं एवं कनेक्शन नहीं हो पाए हैं, जनता को ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं अधिकारी सही जानकारी नहीं देते हैं जिससे लोगो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।पानी लोगों का मौलिक अधिकार है। कभी सैफ नम्बर के नाम पर,कभी नए खाता और प्लाट नम्बर के नाम पर गरीबो को परेशान किया जा रहा है।पूर्व में 3540 रुपये की दर पर पानी मिलता था जो अब 15 से 20 हज़ार हो गया है। पहले 5 रुपया पर K L की दर थी जो अब 9 रुपया पर K L कर दिया गया है।जो सरासर अनैतिक है। जनता के बीच की समस्या को लेकर श्री अग्रवाल ने इन सारी समस्याओं को 15 दिनों के अंदर समाधान करने की चेतावनी देते हुए बताया कि अगर जुस्को प्रबंधन और राज्य सरकार गंभीरता नहीं दिखाएगी तो हम बस्ती वासियों के साथ जुस्को कार्यालय के मुख्य गेट को भी जाम करने का काम करेंगे। घर के सामने पाइप का लाइन का नेटवर्क पहुँच गया परन्तु इसका लाफ़ गरीबो को नही मिल पा रहा है। जुस्को की मनमानी का आलम यह है कि बस्तियो में भी कमर्शियल का तर्क दे कर पचास हज़ार तक पानी के नए कैंनवेक्शन का इस्टीमेट दिया जा रहा है। जो किसी भी हालत में उचित नही है।भारतीय जनता पार्टी समाज के अंतिम वर्ग के लोगों के बीच उनकी समस्याओं के लिए सदैव खड़ी रहती है।