भगवानपुर बेगूसराय : भीठसारी पंचायत के चेरिया ग्राम में नवनिर्वाचित विधान परिषद राजीव कुमार का अभिनंदन किया गया । कार्यकक्रम में उपस्थित जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला प्रवक्ता मनोज कुमार महतो, वार्ड सदस्य मनीष कुमार, संजय पासवान, शंकर शाह, विनोद कुमार, लक्ष्मी महतो, बलजीत पासवान, मनटुन यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य राम स्वार्थ साह, मुखिया प्रतिनिधि दीपक कुमार, ने पंचायत के विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाएं जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा की मांग की, इस पर विधान पार्षद सदस्य राजीव कुमार ने उपरोक्त मांग पर आश्वासन देते हुए उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने कहा क्षेत्र के विकास के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों के मान सम्मान के लिए मैं हमेशा आवाज बुलंद करता रहूंगा। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद पासवान, उपसरपंच मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार, अन्य लोग उपस्थित थे।