जमशेदपुर नोटिफाइएड एरिया कमिटी द्वारा बिना नियम एवं तर्क के अनुचित मनमाने ढंग से अत्याधिक भाड़ा लगाने के विरोध में जमशेदपुर के दुकानदारों ने उपायुक्त की अदालत में अपील दायर किया
टाटा कंपनी द्वारा जमशेदपुर के बाजारों में आवंटित दुकानों से जमशेदपुर नोटिफाइएड एरिया कमिटी द्वारा बिना नियम एवं तर्क के अनुचित मनमाने ढंग से अत्याधिक भाड़ा बढ़ाया जाने का सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इन्डस्ट्री पुरज़ोर विरोध करता है। विगत कई वर्षों से जमशेदपुर की बाज़ारों में स्थित दुकानदार टाटा कंपनी को ही दुकान का भाड़ा के साथ- साथ बिजली -पानी का चार्ज देते आये हैं।अचानक JNAC द्वारा जून महीने के पहले हफ्ते में मई महीने का भाड़ा का बिल 500 से 800 गुणा बढ़ाकर भेज दिया गया जो सरासर गैरकानूनी एवं अन्यायपूर्ण है। इसी सिलसिले में सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में दो बार बैठकें हुई एवं उपयुक्त महोदया से भी मुलाकात की गई। स्वास्थ मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी एवं विधायक श्री सरयू राय जी को भी सूचना दी गई। अंत में सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने भाड़ा वृद्धि के खिलाफ कोर्ट जाने का फैसला किया।
[su_youtube url=”https://youtu.be/k024lHPIMX4″]
इसी कड़ी में आज सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष(PRW) मुकेश मित्तल के नेतृत्व में जमशेदपुर के विभिन्न बाज़ारों से 8 दुकानदारों ने उपयुक्त महोदया की अदालत में अत्याधिक भाड़ा लगाने के विरोध में अपील दायर किया। अपील दायर करने वालों में परमानंद गुप्ता , आर.एन. पांडेय, अमर सिंह, बालेश्वर प्रसाद, संतोष कुमार अग्रवाल, विश्वनाथ अग्रवाल, संत कुमार एवं गुरुचरण सिंह हैं। अपील दायर करने गए लोगों में मुकेश मित्तल के अलावा श्री महाबीर मोदी, श्री सुरेश गुप्ता, श्री विशाल अग्रवाल, श्री मनीष अग्रवाल एवं श्री मुकेश अग्रवाल उपस्थित थे।