Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » जमशेदपुर की सुर्खियां
    Breaking News झारखंड

    जमशेदपुर की सुर्खियां

    Nijam KhanBy Nijam KhanJune 16, 2022No Comments6 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    विहिप ने तमाम जिले के उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को पत्थरबाज के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भेजा मांग पत्र

    देश मे जुम्मे के नमाज अदायगी के हुए पत्थरबाजी एवं हिंसक झड़प के मामलों के खिलाफ गुरुवार को देश भर मे विहिप ने तमाम जिलों के उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को मांग पत्र भेजा है.
    इन्होने कहा की रांची सहित प्रदेश के कई अन्य शहरों में जुम्मे की नमाज के बाद पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दे रहे हैं देश में दंगों का माहौल बनाया जा रहा है इस कारण इस तरह की घटना की गहन जांच होनी चाहिए अभिजीत ने देश भर में एक साथ तमाम जिला मुख्यालयों में पहुंचकर राज्य के राज्यपालों को मांग पत्र सौंपा है

    3 साल से फरार चल रहे लूट के आरोपी रंजीत सिंह के आवास पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

    जमशेदपुर के सोनारी में लूट के आरोप में तीन साल से फरार चल रहे आरोपी रंजित सिंह के सिदगोड़ा स्थित आवास में गुरुवार को पुलिस ने ढोल नगाड़ों के साथ इश्तहार चस्पा किया. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के भाई को 28 जुलाई तक न्यायलय में प्रस्तुत होने की हिदायत भी दी. तय तिथि तक न्यायलय में प्रस्तुत नहीं होने पर आरोपी के घर की कुर्की की जायेगी. सोनारी ईस्ट ले आउट स्थित कंचन दास की दुकान में 25 अप्रैल 2019 को लूट की घटना घटी थी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को अभियुक्त बनाया था. मामले में चंदन साव और छोटू निषाद के खिलाफ न्यायलय में चार्ज शीट दाखिल कर दी गई है जबकि रंजित सिंह फरार चल रहा है. वहीं इस मामले में एक अन्य आरोपी भी शामिल है जिसकी पहचान अभी तक नही हो पाई है. इस मामले के अनुसंधानकर्ता वारिस हुसैन कर रहे है. मामले में पुलिस ने रंजित सिंह के सिदगोड़ा ग्वाला बस्ती स्थित आवास में इस्तेहार चस्पा किया.

    आंध्र भक्त श्री राम मंदिर से 53 वां बालाजी वेंकटेश्वर ब्रह्मोत्सवम अनुष्ठान शुरू हुआ

    जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्री राम मंदिर से 53 वां बालाजी वेंकटेश्वर ब्रह्मोत्सवम अनुष्ठान शुरू हुआ. जहां भक्त भगवान वेंकटेश्वर को अलग-अलग वाहनों से सुसज्जित रथ से नगर भ्रमण पर लेकर निकले जो बिष्टुपुर पोस्टल पार्क के समीप पहुंचा. यहां से शाम को रंग बिरंगी झांकियों के साथ भगवान बालाजी वेंकटेश्वर वापस मंदिर पहुंचेंगे. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने रथ खींचते हुए प्रभु को नगर भ्रमण कराया इसकी जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के महासचिव दुर्गा प्रसाद शर्मा ने बताया कि हर साल इस तरह का आयोजन किया जाता है. पिछले 2 साल से कोरोनावायरस के कारण यह अनुष्ठान नहीं हो सका था, मगर इस बार भक्त दोहरे उत्साह से इसमें शामिल हुए हैं. उन्होंने बताया कि दिन भर प्रभु के रथ को भक्तों के दर्शनार्थ पोस्टल पार्क के समीप रखा जाएगा उसके बाद देर शाम मनमोहक आकर्षक एवं रंग- बिरंगी झांकियों के साथ प्रभु के रथ को वापस मंदिर तक लाया जाएगा.

    साइबर अपराध एवं उनके नियंत्रण पर डिबेट का आयोजन किया गया

    जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना स्थित सभागार ने साइबर अपराध एवं उनके नियंत्रण पर डिबेट का आयोजन किया गया जहाँ बड़ी संख्या मे स्कूली छात्र शामिल हुए, वहीँ जूरी के रूप मे कई शिक्षविद्द यहाँ मौजूद रहे.
    आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के आलोक मे झारखण्ड पुलिस मुख्यालय के द्वारा पुरे राज्य भर मे साइबर अपराध नियंत्रण एवं इसके प्रति जागरूकता हेतु इस तरह के डिबेट का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ जमशेदपुर मे इसका आयोजन 14 से 17 जून तक किया जा रहा है, इसके स्समपन के मौके पर तमाम विजेता स्कूली छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.
    कमल किशोर ( डी एस पी, ट्रैफ़िक, जमशेदपुर)

    आदित्यपुर थाना प्रभारी ने नशे के कारोबारियों पर कसा शिकंजा

    सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना के नए थाना प्रभारी राजन कुमार के एक्शन का असर दिखने लगा है. जहां पुलिस ने मुस्लिम बस्ती इमामबाड़ा के समीप से एक नाबालिग सहित दो युवकों को 30 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ धर दबोचा, इनके पास से एक मोटरसाइकिल JH05CN- 4079 भी बरामद किया. दोनों युवकों को पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्त में आए एक युवक का नाम शेख मुबारक बताया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि उनके रहते थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर का धंधा किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा जरूरत पड़ने पर बस्ती- बस्ती में पुलिस चौकी खोल देंगे, मगर ब्राउन शुगर बिकने नहीं देंगे. उन्होंने ब्राउन शुगर कारोबारियों को सख्त नसीहत देते हुए कहा, कि या तो धंधा बंद कर दें या इलाका छोड़ दें. थाना प्रभारी ने कहा तबतक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक इलाके से ब्राउन शुगर का कारोबार बंद नहीं हो जाए. बता दें कि प्रभार ग्रहण करने के बाद से ही लगातार थाना प्रभारी मिले अतिरिक्त फोर्स के साथ नियमित रूप से बस्ती- बस्ती सड़क- सड़क और चौक चौराहे में गश्ती करते देखे जा रहे हैं. यह सफलता उसी की एक कड़ी है.
    राजन कुमार (थाना प्रभारी- आदित्यपुर)

    प्रखंड के पितकी गांव में गुरुवार को अचानक दर्जनभर देवदूत हनुमान ने दर्शन दिया

    नीमडीह प्रखंड के पितकी गांव में गुरुवार को अचानक दर्जनभर देवदूत हनुमान ने दर्शन दे दिया. जिसके बाद थोड़ी देर के लिए तो ग्रामीणों में अफरा- तफरी मची रही, लेकिन धीरे-धीरे लोगों के मन से भय निकलता गया और लोग अपने- अपने घरों से फल, सब्जियां रोटी, नींबू वगैरह लाकर उन्हें दिए. जिसे हनुमानो ने बड़े प्यार से खाया और अपनी राह चलते बने. वैसे इन हनुमानो को देखकर ऐसा प्रतीत हुआ, कि यह शिकारी के डर से जंगल छोड़ गांव की तरफ आए हैं. क्योंकि ज्यादातर हनुमान के शरीर के कुछ भागों में जख्म के निशान पाए गए. . शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए. बताया गया कि सभी हनुमान पश्चिम बंगाल के बाघमुंडी स्थित अयोध्या हिल की जंगलों से भोजन की तलाश में इधर उधर भटकते हैं. वहां शिकारियों का भी खतरा बना रहता है. बहरहाल सभी हनुमान भोजन ग्रहण करने के बाद वापस फिर जंगलों की ओर लौट गए मगर ग्रामीणों के बीच दर्शन देकर हनुमानो ने अपनी वेदना प्रकट कर दी. यानी उन्हें शिकारियों से खतरा है. अब वन विभाग को इन्हें संरक्षित करने की जरूरत है.

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के इशारे पर नाच रही ईडी:सत्यम सिंह
    Next Article अंगिका जागृति संघ ने विजेता प्रत्याशियों के सम्मान में एक सम्मान समारोह सह मैत्रीभोज का किया आयोजन

    Related Posts

    उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं

    May 20, 2025

    ओडिशा पहुंचने पर रवि शंकर तिवारी का जोरदार अभिनंदन

    May 20, 2025

    ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पुरे बिश्व को भारत की सैन्य क्षमता का लोहा मनवाने में सफल रहा:डॉ जटा शंकर पाण्डेय

    May 20, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं

    ओडिशा पहुंचने पर रवि शंकर तिवारी का जोरदार अभिनंदन

    ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पुरे बिश्व को भारत की सैन्य क्षमता का लोहा मनवाने में सफल रहा:डॉ जटा शंकर पाण्डेय

    संस्था “रक्षा सूत्र” ने लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने का बीड़ा उठाया

    भारतीय गौ रक्षक समिति का एक प्रतिनिधि मंडल एसएसपी किशोर कौशल से मुलाक़ात कर मांग पत्र सौंपा

    मानगो में चोरों ने मचाया आतंक,4 लाख के गहने समेत लगभग 1.5 लाख कैश ले उड़े

    समाजसेवी छोटराई मुर्मू की हत्या के साजिश हुए नाकाम पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

    निराश्रित बच्चों को चिन्हित करने के लिए अभियान साथी का गठन , 26 मई से 26 जून तक चलेगा अभियान 

    जमशेदपुर पहुंचने पर ऑपरेशन सिंदूर के योद्धा का सम्मान किया :आनन्द बिहारी दुबे

    न्यायिक हिरासत में भेजे गये आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे और गजेंद्र सिंह

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.