उपायुक्त- सह- जिला दण्डाधिकारी के निर्देशानुसार अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध जिले में चलाया जा रहा जांच अभियान
ए.डी.एम (लॉ & आर्डर) जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी व कार्यपालक दंडाधिकारी के सयुंक्त के नेतृत्व में चलाये गए जांच अभियान में 13 हाईवा व ट्रक जब्त, 6 लाख का लगाया गया जुर्माना
राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में उपायुक्त- सह- जिला दण्डाधिकारी विजया जाधव के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में खनिजों के अवैध खनन व परिवहन को लेकर चलाये गए जांच अभियान में 13 ट्रक व हाईवा को जब्त करने की कार्रवाई की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जब्त वाहनों में से 3 गालुडीह से,1 मौऊभंडार से, 2 धल्भुम्गढ़ से तथा 7 वाहन बरसोल से जब्त किए गए। इन वाहनों पर 6 लाख का जुर्माना लगाया गया है. जब्त वाहनों पर जुर्माना लगाते हुए जिला खनन पदाधिकारी को अग्रेतर कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए हैं। बरसोल में अवैध बालू स्टॉक को सीज़ किया गया है और इस सम्बन्ध में सी.ओ बहरागोड़ा द्वारा एफ़.अई.आर भी दर्ज कराई गई है.