पूरी पीठ के संकराचार्य श्री निश्चलांआनंद सरस्वती आएंगे जमशेदपुर
जमशेदपुर पुलिस ने टाटा स्टील और यूसिल को 73 लाख रुपये चूना लगाने वाले किया गिरफ्तार
बिजली कटौती के खिलाफ क़दमा स्थित विद्दूत विभाग कार्यालय मे प्रदर्शन
आज SLBC एवं कार्यपालक पदाधिकरी , श्री जे पी यादव, जुगसलाई नगर परिषद, के निदेश अनुसार बैंक द्वारा “क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम” का आयोजन रविन्द्र भवन, साकची में किया गया।
टाटा स्टील और यूसिल को 73 लाख रुपये चूना लगाने वाले सीतारामडेरा चंडीनगर निवासी अमल विश्वास के बेटे अरिंदम विश्वास को साकची पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. फरवरी माह से ही पुलिस को उसकी तलाश थी. अरिंदम टाटा स्टील का बिजली बिल रिकवर करने वाली ठेका कंपनी मेक्साट का कर्मचारी था. उस पर आरोप है कि वह बिल की रीडिंग में हेराफेरी कर उपभोक्ताओं के बिल से धांधली करता था. एक महिला की शिकायत पर ठेका कंपनी के अधिकारी पुनीत गोयल ने उसके खिलाफ साकची थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उसने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है. पुलिस अरिंदम को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
पूरी पीठ के संकराचार्य श्री निश्चलांआनंद सरस्वती आएंगे जमशेदपुर
जमशेदपुर मे आगामी 12 जून को विराट हिन्दू धर्मशाभा का आयोजन होने जा रहा है जहाँ पूरी पीठ के संकराचार्य श्री निश्चलांआनंद सरस्वती जी उपस्थित रहेंगे.
भारत देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने का संकल्प लिए देश भर मे हिन्दू धर्म सभा का आयोजन हो रहा है इसी कड़ी मे आगामी 12 जून को जमशेदपुर के मानगो स्थित चंद्रावती नगर शिव धाम मंदिर मे इसका आयोजन हो रहा है, इसकी जानकारी एक वार्ता के दौरान आयोजकों ने दी, इन्होने कहा की 12 जून को शांकराचार्य जी धर्म सभा को संबोधित करेंगे जो शाम चार बजे से शाम सात बजे तक चलेगा वहीँ दूसरे दिन तमाम श्रद्धालु गुरु दीक्षा ग्रहण करेंगे.
– निर्मल झा ( अध्यक्ष, आयोजन समिती)
बिजली कटौती के खिलाफ क़दमा स्थित विद्दूत विभाग कार्यालय मे प्रदर्शन
भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा क़दमा क्षेत्र मे बिजली कटौती के खिलाफ क़दमा स्थित विद्दूत विभाग कार्यालय मे प्रदर्शन किया साथ ही इसके निवारण हेतु एक मांग पत्र भी सौंपा.
वैसे शहर के तमाम वैसे इलाके जहाँ जहाँ सरकारी विद्दूत वयवस्था है वहां के लोग बिजली के कटौती से परेशान है, भारतीय जनता युवा मोर्चा कदमा मंडल के द्वारा क़दमा स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन करते हुए विभाग के उदासीन रवैया पर सवालिया निशान खड़ा किया इस दौरान उन्होंने कहा कि 24 घंटों में केवल 5 से 6 घंटे ही लोगों को बिजली मिल रही है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं विभाग के द्वारा तमाम कार्यों को निजी हाथों में सौंप दिया गया है जिस कारण स्थिति और भी बदतर हो गई है विभागिया अधिकारी कार्यों का निरीक्षण भी नहीं करते हैं, उन्होंने कहा कि इस मसले को लेकर वे विभाग के जीएम से भी मुलाकात करेंगे.
आज SLBC एवं कार्यपालक पदाधिकरी , श्री जे पी यादव, जुगसलाई नगर परिषद, के निदेश अनुसार बैंक द्वारा “क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम” का आयोजन रविन्द्र भवन, साकची में किया गया।
उत्त प्रोग्राम में जुगसलाई नगर परिषद द्वारा बनाया गया 4 स्वयं सहायता समूह को स्वरोजगार हेतु प्रति समूह रूपए 1,00,000/- का ऋण प्रदान किया गया एवं 2 पथ विक्रेता को प्रधान मंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि कार्यक्रम के तहत रूपए 20,000/- का ऋण दिया गया।
“जन्नत महिला समिति” , “उजाला महिला समिति” एवं ” उमंग महिला समिति” को केनरा बैंक, जुगसलाई ब्रांच द्वारा प्रति समूह रूपए 1,00,000/- का ऋण प्रदान किया गया, “उज्जीवन महिला समिति” को बैंक ऑफ इंडिया, जुगसलाई ब्रांच से रूपए 1,00,000/- का ऋण प्रदान किया गया।
“राम कुमार लोधी” को प्रधान मंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि के तहत रूपए 20,000/- का ऋण बैंक ऑफ इंडिया, बागबेड़ा ब्रांच से प्रदान किया गया एवं “आशीष कुमार” को बैंक ऑफ इंडिया, जुगसलाई ब्रांच से रूपए 20,000/- का ऋण प्रदान किया गया।
उत्त कार्यक्रम में जुगसलाई नगर परिषद से कार्यपालक पदाधिकारी, सिटी मिशन मैनेजर, सामुदायिक कार्यकर्ता, सामुदायिक संसाधन सेविका एवं संबंधित लाभुक सम्मालित हुए।