टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की सीनियर इंस्ट्रक्टर 38 वर्षीय अस्मिता दोरजी बिना सप्लीमेंट्री ऑक्सीजन के एवरेस्ट के 8745 मीटर फतह कर वापस लौटी
देश भर के उत्कृष्ट खिलाडियों को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने हेतु खेलो इंडिया का आयोजन
तेली साहू समाज ने निर्मित सामुदायिक भवन को समाज को सौंपे जाने की मांग जिले के उपायुक्त के समक्ष रखी
जमशेदपुर के बाग़बेडा हरहरगुट्टू दर्जी मोहल्ले मे आपसी विवाद मे दो परिवार के बीच मारपीट
मानगो एन एच स्तिथ टायर गोदाम मे विगत दिनों हुए आगजनी की घटना की गहन जाँच की मांग बन्ना गुप्ता आई. टी सेल ने उठाया
एक बेटी बी.श्यामली अपनी पहली तनख्वाह से ” मानव सेवा ” एवं एक ” नए फ्रिज ” प्रदान करते हुए, बनी समाज के लिए आईना
जिला परिषद सीट संख्या आठ से डॉ कविता परमार ने मारी बाजी
सरायकेला खरसावां ऑटो और मिनी ट्रक के बीच रेस के बाद दोनों वाहन दुर्घटनाग्रस्त
सरायकेला–खरसावां जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत चावला मोड़ के पास एक हाईवा ने बाइक को अपनी चपेट में लिया बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत
देश भर के उत्कृष्ट खिलाडियों को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने हेतु खेलो इंडिया का आयोजन हरयाणा के पंचकुला मे होने जा रहा है, जहाँ झारखण्ड राज्य से योगा के खेल मे दो छात्राओं का चयन किया गया है, झारखण्ड योगासना एसोसिएशन के द्वारा इन्हे सम्मानित किया गया.
दोनों ही छात्रा खिलाडी जमशेदपुर के निवासी है, योगा को भी इस बार खेल मे शामिल किया गया है, जहाँ श्रेया भट्टचार्य और नायशा सरकार को झारखण्ड राज्य के योगा टीम के नेतृत्व का मौका मिला है. झारखण्ड योगासाना एसोसिएशन ने इनके रॉवनागी से पूर्व इन्हे सम्मानित किया साथ ही आगे लगातार इन खिलाडियों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया.
अर्जुन शर्मा
तेली साहू समाज ने निर्मित सामुदायिक भवन को समाज को सौंपे जाने की मांग जिले के उपायुक्त के समक्ष रखी
जमशेदपुर मे तेली साहू समाज ने समाज के कार्यों को सम्पादित करने हेतु निर्मित सामुदायिक भवन को समाज को सौंपे जाने की मांग जिले के उपायुक्त के समक्ष रखी है.
इन्होने कहा की समाज के सदस्यों के अथक प्रयास के बाद एग्रीको शिव सिंह बागान इलाके ने भूमि आबंटित किया गया था और उक्त जमीन पर जुलाई वर्ष 2021 मे भवन बनकर तैयार हो गया लेकिन अब तक भवन समाज को सुपुर्द नहीं किया गया है, ऐसे मे सामाजिक कार्य जो वहां सम्पादित होने चाहिए थे वो नहीं हो रहे हैँ, लगातार वरिया अधिकारीयों को पत्राचार के बाद भी भवन समाज को नहीं सौंपा गया, इन्होने इस मामले को लेकर मंगलवार को जिले के उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा और जल्द से जल्द भवन को समाज के हाथ सौपने की मांग की.
जमशेदपुर के बाग़बेडा हरहरगुट्टू दर्जी मोहल्ले मे आपसी विवाद मे दो परिवार के बीच मारपीट
जमशेदपुर के बाग़बेडा हरहरगुट्टू दर्जी मोहल्ले मे आपसी विवाद मे दो परिवार के बीच मारपीट की घटना हुई जहाँ दो लोग घायल हुए, जिनका इलाज एमजीएम अस्पताल मे चल रहा है.
बताया जाता है की जमीन विवाद मे यह घटना घटित हुई जहाँ अजित शर्मा और उनके घरवालों ने सुशील ठाकुर के घर पर घुसकर उनपर रॉड और डंडे से हमला कर दिया और उनकी बेधड़क पिटाई कर दी, आस पास के लोगों ने बिच बचाव किया जिसके बाद घायल सुशील ठाकुर और उनकी पत्नी रेखा देवी ने इसकी शिकायत थाने मे की और एमजीएम अस्पताल इलाज के लिए पहउंचे, जहाँ उनका इलाज चल रहा है.
मानगो एन एच स्तिथ टायर गोदाम मे विगत दिनों हुए आगजनी की घटना की गहन जाँच की मांग बन्ना गुप्ता आई. टी सेल ने उठाया
मानगो एन एच स्तिथ टायर गोदाम मे विगत दिनों हुए आगजनी की घटना की गहन जाँच की मांग बन्ना गुप्ता आई. टी सेल ने उठाया है, इस सम्बन्ध मे इन्होने जिले के उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा है.
इस दौरान इन्होने कहा की जिस दिन वहां आगजनी हुई ठीक उससे एक दिन पूर्व ही वहां बिजली का कनेक्शसन दिया गया था, और उसी के बाद यहाँ घटना घटित हुई, साथ ही उक्त टायर गोदाम के समवेदक जो खुद पहले टाटा मोटरस मे टायर सप्लाई करते थे और उन्हें वर्तमान समय मे ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था और उसी के बाद आगजनी हुई, जिसकी सम्पूर्ण जाँच होनी चाहिए, साथ ही आगजनी से जिन लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैँ उन्हें भी मुआब्जा दिए जाने की मांग उन्होने उठाई है.
पप्पू सिंह
एक बेटी बी.श्यामली अपनी पहली तनख्वाह से ” मानव सेवा ” एवं एक ” नए फ्रिज ” प्रदान करते हुए, बनी समाज के लिए आईना
आज दिनांक 31 मई 2022, आदित्यपुर निवासी बी. श्यामली ( सुपुत्री बी. कोडंल राव एवं बी.महालक्ष्मी ) ने अपने ” जन्मदिन ” ( जो कि 28 मई है ) को अवसर मानते हुए अपने इस दिन को समर्पित किया अपने दादाजी यानी बी.सत्या.राव ” के ” पुण्यतिथि “के दिन. अपने दादा जी को एवं उनके विचारधाराओं को उनके आदर्शों को सर्वोपरि मानते हुए, उनके बताए रास्ते पर चलकर इस दिन को मानव सेवा के जरिए, जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम परिसर में, वहां रह रहे 50 पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए शाम के उत्तम नाश्ते का प्रबंध कर जहां अपनी सेवाएं प्रदान की, वहीं वहां रह रहे सभी पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए उनके उपयोग हेतु एक ” नए फ्रिज ” भी अपने ” पहले तनख्वाह ” से प्रदान किया. इस पावन बेला पर उपस्थित रहे बी.कोडंल.राव, बी.महालक्ष्मी, बी.श्यामली, बी.एस.साई.कुमार, दिलीप कुमार एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन से अरिजीत सरकार, कुमारेस हाजरा, दीपक मित्रा एवं विजोन सरकार.
जिला परिषद सीट संख्या आठ से डॉ कविता परमार ने मारी बाजी
त्रिस्तारिय पंचायत चुनाव के तहत जमशेदपुर प्रखंड मे हुए चुनाव के मतगणना मे जिला परिषद सीट संख्या आठ से डॉ कविता परमार ने अपने निकत्तम प्रतिद्वंदी लक्ष्मी देवी को 1759 वोटों से मात देते हुए जीत हासिल की.
– इस जीत को उन्होंने जनता की जीत बताई साथ ही सभी का आभार भी व्यक्त किया, उन्होंने कहा की जानता से किये वायदों को वो पूर्ण करेंगी, साथ ही जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारना उनकी पहली प्राथमिकता होंगी.
– डॉ कविता परमार ( जिला परिषद सदस्य, जमशेदपुर )
सरायकेला खरसावां ऑटो और मिनी ट्रक के बीच रेस के बाद दोनों वाहन दुर्घटनाग्रस्त
सरायकेला–खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना अंतर्गत उरमाल के पास ऑटो और मिनी ट्रक के बीच रेस के बाद दोनों वाहन टकराकर सड़क पर पलट गए. इस घटना में दोनों वाहनों पर सवार कुल 22 मजदूर घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना के सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां सभी का इलाज चल रहा है.घायलों मे तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि एक मिनी ट्रक में 20 से 25 मजदूर उरमाल के समीप एक घर के छत ढलाई के कार्य मे जा रहे थे वहीं सवारी टेम्पो भी समांतर में जा रहा था इसी बीच एक दूसरे से आगे जाने के दौरान ओवरटेक करने के लिए अपनी रफ्तार बढ़ाई इस क्रम में एक दूसरे से टकराकर पलट गई जिसमे मिनी ट्रक में सवार सभी मजदूर घायल हो गएजिनमे ज्यादातर महिलाएं घायल हुई उनमे एक 2 वर्षीय बच्ची भी घायल हुई है।सभी ईचागढ़ के टिक्कर धतकीडीह,सिरका,महादेव बेड़ा, और तमाड़ के कीताडीह के रहने वाले है।
सरायकेला–खरसावां जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत चावला मोड़ के पास एक हाईवा ने बाइक को अपनी चपेट में लिया बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत
सरायकेला–खरसावां जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत चावला मोड़ के पास एक हाईवा ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल इलाज के लिए TMH अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि मृतक तौशिफ कपाली के गौस नगर फुटबाल मैदान के समीप कारहने वाला हैं.वह वोल्टास ऑटो कॉल सेंटर में काम करता ऑफिस के कार्य से दोनो एक बाइक पर सवार होकर गम्हरिया की ओर जा रहे थे तभी चावला मोड़ के पास एक हाईवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की सीनियर इंस्ट्रक्टर 38 वर्षीय अस्मिता दोरजी बिना सप्लीमेंट्री ऑक्सीजन के एवरेस्ट के 8745 मीटर फतह कर वापस लौटी
टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की सीनियर इंस्ट्रक्टर 38 वर्षीय अस्मिता दोरजी बिना सप्लीमेंट्री ऑक्सीजन के एवरेस्ट के 8745 मीटर फतह कर वापस लौटी है,. ऐसा करने वाली वह भारत की पहली महिला बन गई है. हालांकि एवरेस्ट की चोटी 8848 मीटर से 100 मीटर पहले ही उनकी आंखों के सामने अंधेरा छाने लगा जिस वजह से वो एवरेस्ट की चोटी तक नहीं पहुंच पाई. अस्मिता ने 3 अप्रैल को अपनी सफर की शुरुआत दिल्ली से की थी जहां से वो नेपाल के लुकला के लिए रवाना हुई थी. यहां से वह एवरेस्ट के बेस कैंप पहुंची. विंडो ओपन होते ही वह 11 लोगों की टीम के साथ एवरेस्ट फतह करने के लिए रवाना हो गई थी.
अस्मिता दोरजी का जन्म नेपाल के नामती बाजार स्थित तेसू गांव में हुआ था पिता अंग दोरजी सेरपा थे. उन्ही के साथ अस्मीता ने पहाड़ों का चढ़ना सीखा. पिता की मौत के बाद बछेंद्री पाल ने उन्हे पाला और उसे जमशेदपुर ले आई. यहां उन्होने टीएसएएफ को ज्वाइन किया और बिना सप्लिमेंट्री ऑक्सीजन के एवरेस्ट फतह करने का सोंच लिया. इसके लिए तैयारी करते हुए 20 किलो वजन लेकर पहाड़ों की चढ़ाई करने के साथ-साथ कई किमी साइकलिंग भी करती थी.अस्मिता दोरजी ने बताया कि एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने के 100 मीटर पहले ही उन्हे एवरेस्ट की चोटी दिखाई दे रही थी. सेरपा ने कहा कि यहां से आधे घंटे के चढ़ान के बाद सभी एवरेस्ट की चोटी पर पहुंच जाएगे. इसी बीच उनकी आंखों के सामने अंधेरा छाने लगा और वह चोटी पर पहुंचने के 100 मीटर पहले से ही वापस लौट आई. उन्होने कहा कि वो खुद को फिर से एक बार तैयार कर एवरेस्ट की चोटी तक पहुंचेगी.
.अस्मिता दोरजी पर्वतारोही