प्रतिनिधि।नारायणपुर
नारायणपुर प्रखंड के बोरवा गांव में जलने से एक बच्चा घायल हो गये।घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे की बताई जा रही है।घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक नारायणपुर थाना क्षेत्र के बोरवा गांव वासी जलाऊद्दीन अंसारी के 7 वर्षीय पुत्र जमीर अंसारी खेलने के बाद जैसे ही घर आकर किचन रूम में गये कि तभी अचानक चूल्हे में बन रहे दाल का वर्तन से उसका सम्पर्क हो जाने के कारण गर्म दाल से वह बूरी तरह से जल कर घायल हो गये।घटना के बाद घायल बच्चे को उनके परिवार वालों ने गांव में ही एक ग्रामीण चिकित्सक से प्राथमिक उपचार कराने के बाद शनिवार करीब साढ़े 6 बजे घायल बच्चे को बेहतर इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में लाकर भर्ती करवा दिये।जहां चिकित्सकों के द्वारा घायल बच्चे का इलाज किया जा रहा है।
फोटो :- घायल बच्चे का इलाज करते चिकित्सक